गोपालगंज से बड़ी दुखद खबर है, फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मां हेमवंती देवी का निधन हो गया है. 89 वर्षीय हेमवंती देवी ने शुक्रवार को गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव बेलसंड में अपने घर पर अंतिम सांस ली. वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और अपने परिवार के बीच शांतिपूर्वक देह त्याग किया.
पंकज त्रिपाठी ने अपनी मां के निधन की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में कहा गया, हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि श्री पंकज त्रिपाठी की प्रिय माता हेमवंती देवी का शुक्रवार को उनके पैतृक निवास बेलसंड (गोपालगंज) में शांतिपूर्वक निधन हो गया. उन्होंने अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली. पंकज त्रिपाठी उस समय अपनी मां के साथ मौजूद थे.
Bihar : लखीसराय में खाटू श्याम का जन्मोत्सव… सुरभि भारद्वाज के भजनों पर झूम उठे भक्त!
अभिनेता की मां के निधन की खबर सुनते ही पूरे बेलसंड गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई. गांव के लोग पंकज त्रिपाठी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि हेमवंती देवी बेहद सरल, धार्मिक और मिलनसार स्वभाव की थीं. उन्होंने हमेशा अपने बेटे को संस्कार और सादगी का मार्ग दिखाया.
Bihar Election : गांव-गांव घूम रहे हैं विपिन सिंह, जनता दे रही है जबरदस्त रिस्पॉन्स!
शनिवार को बेलसंड में परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. शोकाकुल माहौल में पंकज त्रिपाठी ने अपनी मां को अंतिम विदाई दी. इस दौरान परिवार के सदस्यों की आंखों से अश्रुधारा नहीं थम रही थी.
Bihar Election : नालंदा में गरजे तेजस्वी— बोले, उम्र कच्ची है… पर ज़ुबान पक्की!
परिवार ने अपने बयान में कहा है कि वे इस कठिन समय में सभी शुभचिंतकों और मीडिया से निवेदन करते हैं कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए और श्रीमती हेमवंती देवी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.
Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!
बता दें कि पंकज त्रिपाठी के पिता श्री बनारस तिवारी का निधन दो वर्ष पूर्व हो चुका है. अब माता के निधन से पूरा त्रिपाठी परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है. बेलसंड गांव, जो कभी खुशी से झूमता था, अब मातमी सन्नाटे में डूबा हुआ है.
अनुज पांडेय, गोपालगंज.

























