पटना में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इसकी पुष्टि की है. इसके पहले बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता चुना गया. उधर, भाजपा ने भी अपने विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता चुन लिया है.
Nitish Oath : नीतीश कुमार की सरकार में कब क्या होने वाला है जानें सबकुछ !
आज दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक होगी. इस बैठक में जदयू, भाजपा, लोजपा (आर), हम और आरएलएम के कुल 202 विधायक शामिल होंगे. इसमें गठबंधन के सभी दलों के नेता औपचारिक तौर पर नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता घोषित करेंगे. इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करेंगे. संपूर्ण प्रक्रिया आज शाम तक पूरी होने की संभावना है.
Bihar News : चुनाव बाद RJD का बड़ा आरोप, NDA पर वोट खरीदने का दावा, EC से कार्रवाई की मांग!
जदयू और भाजपा की आंतरिक बैठकों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएँ तेज हैं. संकेत मिल रहे हैं कि जदयू कोटे से लगभग 13 मंत्रियों को जगह मिल सकती है. इनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, रत्नेश सदा, सुनील कुमार, लेसी सिंह, शीला मंडल, मोहम्मद जामा खान, जयंत राज, उमेश सिंह कुशवाहा और अशोक चौधरी जैसे वरिष्ठ और अनुभवशाली नाम शामिल हैं. भाजपा भी अपने कोटे के मंत्रियों की सूची जल्द अंतिम रूप देगी.
Bihar News : सुशासन बाबू का सुपर रिकॉर्ड — 10वीं बार शपथ!
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं स्थल पर पहुंचे और पूरे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और कई राज्यों के नेता शामिल होंगे. समारोह में पद्म पुरस्कार विजेता, वैज्ञानिक, साहित्यकार और अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है.
Bihar News : मंत्री बनेंगे सिर्फ 18… लेकिन दावेदार दो दर्जन से ज्यादा!
बिहार में नई सरकार का गठन तय हो चुका है और शपथ से पहले राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है. एनडीए की पिछली सरकार की तुलना में इस बार मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल होने की संभावना है. नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालने के साथ बिहार की राजनीति एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है.

























