Advertisement

Exclusive : 14 से 16 नवंबर की रातों का पूरा ड्रामा! लालू परिवार में आखिर किसने कहा ‘गंदी औरत’?

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जहां राजनीतिक दल समीक्षा और भविष्य की रणनीति में जुटे हैं, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के अंदर मतभेद की खबरें सुर्खियों में हैं. मीडिया सूत्रों और सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर जानकारी मिल रही है कि 14 से 16 नवंबर के बीच राबड़ी आवास, 10 सर्कुलर रोड पटना, में भावनात्मक, तनावपूर्ण और विवादपूर्ण स्थिति बनी रही. मामला तब गंभीर हो गया जब लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर अपनी नाराज़गी, पीड़ा और परिवार से अलग होने की बात लिखी.

Bihar Election : लालू यादव की बेटी रोहिणी ने राजनीति छोड़ी, परिवार से भी तोड़ा नाता – संजय यादव और RJD विवाद की मुख्य वजह!

14 नवंबर: चुनाव परिणाम और परिस्थिति

14 नवंबर को जब चुनावी नतीजे स्पष्ट हो रहे थे, राजद (RJD) को अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण माहौल गंभीर था. पार्टी और परिवार से जुड़े कुछ सदस्य, करीबी और सलाहकार राबड़ी आवास में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति और निर्णयों को लेकर बहस और आरोप-प्रत्यारोप का माहौल बना. इसी दौरान रोहिणी आचार्य ने चुनावी फैसलों और सलाहकारों की भूमिका पर सवाल उठाए, जिसके बाद माहौल और गर्म हो गया. हालांकि, कमरे के अंदर हुई बातचीत आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं है, लेकिन कथित कथनों और नाराज़गी के संकेत रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट झलकते हैं.

Bihar News : किडनी देकर भी ठुकराई गई रोहिणी, लालू परिवार में विवाद चरम पर!

15 नवंबर: सोशल मीडिया पर बड़ा बयान, राजनीति छोड़ने का दावा

15 नवंबर की दोपहर रोहिणी आचार्य ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि वे राजनीति छोड़ रही हैं, साथ ही उन्होंने लिखा कि वे मानसिक रूप से आहत हैं और परिवार से दूर रहने का निर्णय ले रही हैं. इसी पोस्ट ने पूरे राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी. इसके कुछ घंटे बाद वे पटना एयरपोर्ट पहुंचीं और दिल्ली रवाना हो गईं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “मेरा कोई परिवार नहीं है… मुझे मानसिक अपमान का सामना करना पड़ा.”

16 नवंबर: लगातार भावनात्मक पोस्ट, किडनी दान का जिक्र

16 नवंबर की सुबह और दोपहर में रोहिणी ने कई विस्तृत पोस्ट साझा किए. इनमें उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की जान बचाने के लिए बिना शर्त किडनी दान दी, पर आज उसी त्याग को गलत और असम्मानजनक तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने लिखा कि उन्होंने परिवार, बच्चे और निजी जीवन की कीमत पर त्याग किया, लेकिन बदले में सम्मान नहीं मिला.

Bihar News : लालू यादव की बेटी, डॉक्टर भी थीं, फिर राजनीति… जानिए रोहिणी की पूरी कहानी!

तीन बहनों ने भी छोड़ा आवास

रोहिणी के रवाना होने के बाद अगले 24 घंटों में रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव भी अपने-अपने परिवार के साथ दिल्ली के लिए निकल गईं. वर्तमान में राबड़ी आवास में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद हैं.

Bihar News : तेजप्रताप बोले— पिताजी का इशारा हो जाए, जयचंदों को जमीन में गाड़ देंगे!

RJD और परिवार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं

अब तक RJD, तेजस्वी यादव या परिवार की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं हुई है.
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह निजी और भावनात्मक मामला है, जिसे सार्वजनिक रूप से बयान देने की बजाय आंतरिक संवाद से सुलझाने की आवश्यकता है.