पटना में बुधवार को बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली. NDA की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने राजभवन में जाकर इस्तीफा दिया.
Bihar News : 10वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार—PM मोदी सहित बड़ी हस्तियों की होगी मौजूदगी!
नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर 1.30 बजे पटना के गांधी मैदान में अपने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह भव्य होने वाला है, जिसके लिए गांधी मैदान में दो अलग-अलग मंच बनाए गए हैं. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और 150 से अधिक विशेष मेहमान शामिल होंगे. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मैदान और आसपास के इलाके को हाई अलर्ट पर रखा है.
Bihar News : NDA की मीटिंग, शाह की एंट्री, और मंत्रियों की लिस्ट… बिहार में हलचल तेज!
इससे पहले बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जहां सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया. दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की तैयारियां लगभग तय मानी जा रही हैं. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रहे.
Bihar News : 128 कैमरों की निगरानी में बिहार का शपथ ग्रहण—पटना में हाई अलर्ट!
उधर JDU की बैठक में एक बार फिर नीतीश कुमार को नेता चुना गया. इससे साफ है कि NDA में नेतृत्व को लेकर कोई असहमति नहीं है और सभी दल नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ने को तैयार हैं.
Bihar News : कल पटना में बड़ा ट्रैफिक अलर्ट! गांधी मैदान रेड जोन—सुबह 8 से 3 तक ये रूट रहेेंगे बंद!
सूत्रों के अनुसार, NDA के भीतर मंत्री पदों को लेकर बातचीत अभी जारी है. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने अपने दल के लिए दो मंत्री पद और एक डिप्टी सीएम पद की मांग रखी है. एलजेपी (रामविलास) ने इस बार 19 सीटों पर जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, ऐसे में उनकी मांग को गंभीरता से लिया जा रहा है. चिराग अपने बहनोई अरुण भारती का नाम आगे बढ़ा सकते हैं.
Bihar News : सुशासन बाबू का सुपर रिकॉर्ड — 10वीं बार शपथ!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगे और इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पटना में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर निगरानी कर रहे हैं और शहर के होटल, राजभवन और VIP मार्गों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात हैं.
Bihar News : शिक्षा-विकास पीछे, क्राइम-प्रोफाइल आगे, ऐसा कैसा नया बिहार?
इस पूरे घटनाक्रम के साथ बिहार में एक बार फिर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं और गुरुवार का दिन राज्य की राजनीति के लिए अहम होने वाला है.

























