बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत भोरे और बरौली विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला.
मुख्यमंत्री ने कहा, लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन ने बिहार को 50 साल पीछे धकेल दिया था. जब हमें 2005 में जिम्मेदारी मिली, तब राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर थी. हमने 20 साल में उसे सुधारने का काम किया.
Bihar Election : जिस पार्टी ने राम मंदिर बनाया, वोट उसी को दे जनता — सम्राट चौधरी!
उन्होंने कहा कि आज बिहार के हर गांव तक सड़कें, बिजली और शिक्षा की सुविधा पहुंच चुकी है. नीतीश कुमार ने बताया कि सरकार राज्य के हर जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित कर रही है — 15 जिलों में काम पूरा हो चुका है और 27 जिलों में निर्माण जारी है.
सीएम ने कहा कि “जनता अब विकास चाहती है”, और यही एनडीए सरकार की पहचान है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा — उसको हटना पड़ा तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. हमने अपने घर से किसी को राजनीति में नहीं लाया. ये सब अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं.
उन्होंने लालू यादव पर परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सात साल सत्ता में रहने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया, जो लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है.
मुख्यमंत्री ने जनता से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में विकास की गति बनाए रखने के लिए एनडीए को ही फिर से मौका दिया जाना चाहिए.