मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चुनावी यात्रा पर निकले. लाभार्थी संवाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री ने पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली और नरकटिया विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों में भाग लिया.
Politics : आरोप 200 करोड़ की जमीन पर, अब 100 करोड़ का मानहानि नोटिस!
सुगौली विधानसभा क्षेत्र में सेमरा हाईस्कुल के मैदान में नीतीश कुमार ने पेंशन और अन्य लाभार्थी महिलाओं तथा जीविका दीदियों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 482 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से 17 नई योजनाओं का शिलान्यास किया और 145 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित 294 योजनाओं का उद्घाटन किया. ये योजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में होंगी.

Politics : राजनीति में लीगल showdown! संजय जायसवाल बनाम प्रशांत किशोर!
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के बंजरिया प्रखंड स्थित चैलाहा बाजार में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि विधानसभा चुनाव में एकजूट होकर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को वोट दें.
Politics : तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान को चुनौती दी… दम है तो अकेले लड़ें चुनाव!
मुख्यमंत्री ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल के पिछले 20 साल की उपलब्धियों को गिनाया और पूर्व की लालू-राबड़ी सरकार की कमियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं कर सकी, जबकि वर्तमान सरकार ने सभी तबकों के लिए ठोस काम किए हैं.

Politics : PK के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद का पलटवार—“बेतिया मेयर करवा रही हैं डीजल चोरी!
नीतीश कुमार के इस दौरे ने चुनावी राजनीति में तेज़ी ला दी है और एनडीए के पक्ष में जनसमर्थन बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
