Advertisement

Bihar Election : मांझी में बोले नीतीश कुमार: ‘तोहनी का वोट देब न!’ एनडीए को जिताने की अपील!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारण जिले में कई जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मांझी के नरपलिया में सभा की, इसके बाद मकेर और दरियापुर में भी लोगों को विकास कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, भाजपा और जेडीयू के कई प्रत्याशी सभा में मौजूद रहे.

Bihar Election : पटना में इंडी गठबंधन की बैठक पर NDAका बड़ा हमला: कहा, घोटालेबाज अब बदलाव की बात कर रहे हैं!

मुख्यमंत्री ने जनता को बताया कि पहले क्या स्थिति थी और जब से उनकी सरकार है, सारण में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने अपनी उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा कि छपरा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. सड़कों का चौड़ीकरण और रोड ओवर ब्रिज के निर्माण से जनता को असुविधा नहीं होगी.

Bihar Election : RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा!

नीतीश कुमार ने भोजपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा: “तोहनी का वोट देब न. इधर-उधर मत जाईं, जे लोग काम करे वाला नइखे. सारण से सभे एनडीए प्रत्याशी के भारी बहुमत से जिताइए.” उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार एनडीए के प्रत्याशियों को जिताना जरूरी है, क्योंकि विपक्ष के लोग विकास के कार्य नहीं करते.

Bihar Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! NDA अब क्या करेगा?

सारण की छपरा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला खासा दिलचस्प है. राजद ने भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव को उतारा है, जबकि भाजपा की ओर से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी चुनाव मैदान में हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छपरा की पूर्व मेयर राखी गुप्ता और जनसुराज से पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह मैदान में हैं.

पंकज श्रीवास्तव, छपरा.