Advertisement

Bihar News : नए मंत्री… और पहले दिन ही सख्त चेतावनी — भू माफियाओं पर साइलेंट एक्शन!

नीतीश कैबिनेट में हाल ही में शामिल हुए नए मंत्रियों ने सोमवार को शुभ मुहूर्त में अपने–अपने विभागों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया. नवनियुक्त शराबबंदी विभाग के मंत्री बिजेंद्र यादव, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने विधिवत पदभार ग्रहण किया. मंत्री संजय सिंह टाइगर ने विभाग की कमान शुक्र होरा मुहूर्त में संभाली, जबकि अन्य मंत्रियों ने भी शुभ समय में कार्यभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद विभागों में नीतिगत बदलावों और सख्त कार्रवाई के संकेत भी मिले हैं.

Bihar News : नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद बारात पर हमला — दुल्हन के जेवर लूटे, दूल्हे ने भागकर जान बचाई!

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि वे किसी को डराने की बात नहीं करेंगे, लेकिन कार्रवाई सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा, किसी माफिया को मैं डराने की बात नहीं करूंगा, लेकिन खनन विभाग के अंदर साइलेंटली परिवर्तन हो सकता है. भूमि राजस्व में जो सफेदपोश अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षण देते हैं, ऐसे चेहरों पर हमारी निगाह रहेगी.

Bihar News : थाईलैंड में जॉब के नाम पर बेच दिया गया युवक, म्यांमार सेना ने बचाई जान!

सिन्हा के बयान को भ्रष्टाचार और भू–माफियाओं पर कड़े रुख के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग सिर्फ कानून के दायरे में काम करेगा और किसी भी स्तर पर अवैध कब्जा, घूसखोरी या फर्जी भूमि कागज तैयार कराने वाले नेटवर्क पर कार्रवाई तय है.

Bihar News : गयाजी के जंगल से चीतल का शिकार… एक गिरफ्तार, दो फरार!

वहीं श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने कहा कि राज्य में श्रमिकों के कौशल विकास, प्रवासी श्रमिकों के पुनर्वास और नौकरी के अवसर बढ़ाने पर विशेष फोकस होगा.

Bihar News : जमुई शोक में डूबा — इतिहास ने आज अपनी आखिरी महारानी खो दी!

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता ने पशुपालन क्षेत्र में रोजगार सृजन और डेयरी–मत्स्य उत्पादन में वृद्धि को लक्ष्य बताया.
शराबबंदी मंत्री बिजेंद्र यादव ने शराबबंदी कानून के प्रभावी और पारदर्शी पालन का भरोसा दिया और कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Bihar News : बच्चा वार्ड में… मां फुटपाथ पर! यह कौन-सा मातृत्व संरक्षण?

कैबिनेट विस्तार के बाद सारे मंत्री पहली बार अपने विभागों में सक्रिय हो गए हैं और आने वाले दिनों में नई नीतिगत घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है.