नीतीश कुमार की नई सरकार में इस बार 9 नए मंत्रियों की एंट्री हुई है. ये सभी पहली बार मंत्री बने हैं और आने वाले 5 साल में नीति, प्रशासन और सियासी संतुलन तय करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं. नई कैबिनेट में जातीय और सामाजिक प्रतिनिधित्व का खास ध्यान रखा गया है. ओबीसी, यादव, महिला, दलित, पसमांदा, युवा और कुशवाहा नेताओं को शामिल कर एक नया पावर बैलेंस बनाया गया है.
Bihar News : औराई विधायक रमा निषाद की संपत्ति 31.86 करोड़—CM नीतीश से करीब 30 गुना ज्यादा!

रामकृपाल यादव – यादव राजनीति में नई सेंध
पटना की दानापुर सीट से जीतकर आए रामकृपाल यादव पहली बार राज्य सरकार में मंत्री बने हैं. कभी लालू प्रसाद के बेहद करीबी रहे रामकृपाल अब NDA की राजनीति में यादव वोट बैंक को आकर्षित करने की बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. छात्र राजनीति से लेकर सांसद, मेयर और केंद्रीय मंत्री तक उनका लंबा अनुभव उन्हें कैबिनेट में प्रभावशाली बनाता है.
Bihar News : सम्राट vs विजय—सिर्फ 72 वोट का अंतर! ऐसा संयोग कभी देखा?

श्रेयसी सिंह – अंतरराष्ट्रीय शूटर से मंत्री तक सफर
दूसरी बार जमुई से जीती अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह इस कैबिनेट का सबसे चर्चित चेहरा हैं. साफ छवि, खेल उपलब्धियों और महिला मतदाताओं में मजबूत पकड़ के कारण वह युवा नेतृत्व का प्रतीक मानी जा रही हैं. NDA उन्हें महिला विकास, खेल या युवा विभाग में बड़ा दांव मान रहा है.

लखेंद्र रौशन पासवान – BJP का नया जमीनी OBC नेता
बहादुरगढ़ सीट से मिली बड़ी जीत के बाद लखेंद्र रौशन पासवान को मंत्री बनाया गया है. पंचायत से लेकर जिला तक मजबूत पकड़ रखने वाले लखेंद्र पासवान समाज में बीजेपी की पैठ को मजबूत करने की रणनीति के केंद्र में हैं.
Bihar News : नीतीश के बेटे का खास बयान, जनता ने सरकार को दिया जबरदस्त समर्थन!

रमा निषाद – निषाद समाज की सबसे प्रभावशाली महिला चेहरा
मुजफ्फरपुर की औराई सीट से जीतीं रमा निषाद पहली बार मंत्री बनी हैं. SHG समूहों और निषाद-मछुआरा समाज में इनकी पकड़ बेहद मजबूत है. उनका उभार NDA की नई सामाजिक इंजीनियरिंग को दर्शाता है.
Bihar News : नीतीश कैबिनेट में 13 नए चेहरों को मंत्री बनने का मौका!

अरुण शंकर प्रसाद – BJP का अनुभवी प्रशासनिक चेहरा
पटना के मजबूत शहरी जनाधार वाले अरुण शंकर प्रसाद लगातार संगठन और प्रशासन दोनों में प्रभावी रहे हैं. रिकॉर्ड जीत के बाद उन्हें वित्त या नगर विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिलने की चर्चा है.
Bihar News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत और PM मोदी का खास गमछा अभिवादन!

संजय सिंह टाइगर – जमीनी नेता, आक्रामक कैंपेनर
आरा सीट से बड़ी जीत के बाद संजय टाइगर BJP के OBC नेतृत्व का नया चेहरा बनकर उभरे हैं. उनकी छवि सुलभ और आक्रामक कार्यकर्ता की है.

संजय कुमार सिंह – चिराग पासवान के वफादार, बड़ी जीत का इनाम
महुआ सीट से राजद और तेजप्रताप यादव को हराकर जीते संजय को मंत्री बनाकर चिराग ने संदेश दिया है कि पार्टी में जमीनी नेताओं को प्राथमिकता मिलेगी.
Bihar News : सम्राट चौधरी का राजनीतिक सफर: विधायक से उपमुख्यमंत्री तक — जानिए पूरी कहानी!

संजय पासवान – पासवान समाज में NDA की पकड़ मजबूत करने का प्रयास
बखरी सीट से आने वाले संजय पासवान लोजपा-आर के युवा, सक्रिय और दलित नेतृत्व का चेहरा हैं. इन्हें सामाजिक न्याय या सहकारिता जैसे विभाग मिल सकते हैं.

दीपक प्रकाश – कुशवाहा राजनीति का नया वारिस
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को भी मंत्री बनाया गया है. वे किसी सदन के सदस्य नहीं हैं, लेकिन जल्द ही विधान परिषद भेजे जा सकते हैं. कुशवाहा समाज (4.21%) में NDA की पकड़ मजबूत करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

























