Advertisement

Bihar Election : सुपौल में नितिन गडकरी बोले – रेल ओवरब्रिज छह माह में पूरा, अप्रैल 2026 से एक्सप्रेस-वे निर्माण शुरू!

सुपौल के गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि सुपौल का रेल ओवरब्रिज अगले छह माह में पूरा कर उद्घाटन किया जाएगा. वहीं सुपौल-अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का चौड़ीकरण कार्य अप्रैल 2026 से शुरू होगा. इसके साथ उन्होंने बताया कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है और अप्रैल 2026 से इसका निर्माण कार्य आरंभ होगा.

Bihar Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले — “बिहार को जंगलराज से निकालकर मुख्यधारा में लाए हैं!

गडकरी ने कहा कि वर्तमान में गोरखपुर से सिलीगुड़ी की यात्रा में 18 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद यह दूरी केवल छह घंटे में तय की जा सकेगी. उन्होंने कहा, “आप लिख लीजिए, मैं झूठ बोलने वाला नेता नहीं हूं. एक्सप्रेस-वे के भूमि पूजन के लिए दोबारा सुपौल आऊंगा.”

Bihar Election : जब पवन सिंह बोले — हम बिहारी हई जी, थोड़ा संस्कारी हई जी… पूरा नरकटियागंज झूम उठा!

उन्होंने मंच से कहा कि सड़कों के काम के लिए धन की कोई कमी नहीं है, और एनडीए सरकार का लक्ष्य अमेरिका जैसी सड़क व्यवस्था बनाना है. गडकरी ने जदयू प्रत्याशी व मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की सराहना करते हुए जनता से उन्हें विजयी बनाने की अपील की.

Bihar Election : जीविका दीदी, राम मंदिर और जंगलराज — अमित शाह का जमुई में चुनावी प्रहार!

सभा में जातिगत राजनीति पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, “जो जात की बात करेगा, उसको मारूंगा लात.” उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे बिना जात-पात और धर्म-पंथ देखे विकास कार्य करते हैं. गडकरी ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से रोजगार और औद्योगिक अवसर तेजी से बढ़ेंगे, जिससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा.

अख्तरुल इस्लाम, सुपौल.