Advertisement

Supaul : नेपाल में राष्ट्रपति शासन के बाद बॉर्डर पर अलर्ट, भीमनगर सीमा पर DM-SP ने किया निरीक्षण!

सुपौल: नेपाल में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसको लेकर वीरपुर के भीमनगर बॉर्डर स्थित एसएसबी बीओपी पर डीएम सावन कुमार और एसपी शरत आरएस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।

Bihar : नेपाल में हिंसा का असर: सीतामढ़ी बॉर्डर पर पकड़े गए 10 कैदी, बिहार सीमा सील; 10 हजार गाड़ियां फंसी!

निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी के साथ एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया भी मौजूद रहे. अधिकारी पैदल ही नो-मैन्स लैंड तक गए और वापस लौटे. डीएम ने बताया कि सीमा पर सबकुछ सामान्य है.नेपाल से आने-जाने वाले लोगों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन हर यात्री की सघन तलाशी ली जा रही है.

Motihari : नेपाल में हिंसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा!

जानकारी के अनुसार, नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के बाद आक्रोशित लोग सोमवार को सड़कों पर उतर आए थे. हालात बिगड़ने पर प्रदर्शनकारी राजभवन तक पहुंच गए. पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को रोकने में विफल रहा, जिसके बाद सेना को बुलाना पड़ा. इस हिंसक झड़प में अब तक 26 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है.

Bagaha : नेपाल में हिंसा का असर सीधे भारत में, वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर SSB और पुलिस 24/7 चौकस!

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया और गृह मंत्री ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ा. इसके बाद नेपाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया और सीमावर्ती जिले सप्तरी व मोरंग में कर्फ्यू लगा दिया गया.

नेपाल हिंसा: पूर्व पीएम की पत्नी की दर्दनाक मौत… और देश में फैली हिंसा!

भारत-नेपाल सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. डीएम और एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरी तरह सुरक्षित रहें.

रिपोर्ट: अख्तरुल, सुपौल.