Advertisement

Motihari : काठमांडू सेंट्रल जेल से फरार बांग्लादेशी कैदी रक्सौल में गिरफ्तार, 5 साल से था बंद!

मोतिहारी: नेपाल में हिंसा और अराजकता के बीच बड़े पैमाने पर कैदी फरार हो गए हैं. इसी कड़ी में नेपाल की कुख्यात काठ्मांडू सेंट्रल जेल से भागे एक बांग्लादेशी कैदी को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने दबोच लिया.

Bihar : पटना में राजद नेता की हत्या…समस्तीपुर में 2 लोग गोली से घायल…बिहार दहला!

गिरफ्तार शख्स की पहचान मो. अब्दुल हसन ढ़ाली के रूप में हुई है. वह पिछले पांच साल से काठमांडू जेल में बंद था और सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने कबूल किया कि जेल ब्रेक के बाद वह रक्सौल बॉर्डर पहुंचा और वहां से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा था. लेकिन सहदेवा बॉर्डर आउट पोस्ट के पास एसएसबी जवानों ने उसे भारतीय सीमा में घुसते हुए पकड़ लिया. बाद में उसे स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Bihar : उमानाथ मंदिर में विकास की नई शुरुआत: CM ने 100 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया!

दरअसल, नेपाल में हाल ही में हुए Gen Z विद्रोह के बाद अराजक स्थिति बन गई थी. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जिलों में जेलों पर धावा बोला और 15,572 कैदी व 560 हिरासत में लिए गए आरोपी फरार हो गए. हालात बिगड़ने पर नेपाल में सेना ने कमान संभाली, जिसके बाद स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में आई.

Bihar : इनकम टैक्स अधिकारी बन घर में घुसा लुटेरा, 4.5 लाख के गहने व नकद लूटकर फरार!

नेपाल प्रशासन ने भारत से फरार कैदियों की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा है. इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा से सटे बिहार के विभिन्न जिलों में एसएसबी ने अब तक 30 नेपाली कैदियों को पकड़ा है.

Politics : बिहार का हिट ट्रेंड: अप्पू-पप्पू-गप्पू!

नेपाल से भागकर भारत आने की कोशिश कर रहे कैदियों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ा दी गई है. फिलहाल पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.