Advertisement

Sheohar : एनडीए सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़े ऐसे… जैसे वोट नहीं, WWE का बेल्ट जीतने निकले हों!

शिवहर: समाहरणालय मैदान में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था. मंच पर बड़े-बड़े नेता चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन नीचे कार्यकर्ताओं ने अपनी ही “रणनीति” बना ली. हुआ यूँ कि अचानक भीड़ से आवाज़ आई—“बाहरी भागो, शिवहर बचाओ.” इसके बाद दूसरा गुट पीछे नहीं रहा और वहीं से नारा फेंका—“चेतन आनंद जिंदाबाद.” बस फिर क्या था! पूरा मैदान कुछ देर के लिए चुनावी अखाड़ा बन गया.

Jamui : मां को गाली दोगे तो चुप नहीं बैठेगा बिहार, राहुल-तेजस्वी का पुतला जला!

करीब 15 मिनट तक नारेबाज़ी और हंगामा होता रहा. माहौल इतना गरमा गया कि नेताओं को खुद बीच-बचाव करना पड़ा. विधायक चेतन आनंद और पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा तो खुद मंच से उतरकर अपने-अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और मानो कह रहे हों—“भाई, लड़ाई बाद में कर लेना, अभी कैमरा ऑन है.”

Bhagalpur : पिता ने बनियान में मचाई थी सुर्खियां, अब बेटे ने पुलिस को दी आंख निकालने की धमकी!

नेताओं की मौजूदगी में सम्मेलन का आधा समय “कार्यकर्ता सम्मेलन” से ज्यादा “कार्यकर्ता मुकाबला” जैसा लग रहा था. मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद और अन्य नेता भी समझ नहीं पा रहे थे कि भाषण दें या “न्याय पंचायत” लगाएं.

Patna : सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी, ISI कनेक्शन का दावा!

हालांकि आखिरकार मामला शांत हुआ, लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया कि एनडीए का “परिवार” ऊपर से जितना एकजुट दिखता है, अंदर से उतना ही खटास भरा है. जनता भी मज़ाक में कह रही है—“भाई, वोट मांगने से पहले घर की लड़ाई निपटा लो, वरना जनता पंच बना देगी.”

Politics : PM मोदी पर अपशब्द, पटना में लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर की वारदात!

वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने इसे कार्यकर्ताओं का जोश बताया और कहा—“अगर इसी जोश से वोट भी पड़े, तो एनडीए की झोली भर जाएगी.”

रिपोर्ट: अजय मिलन, शिवहर.