सीवान: सूबे की सियासत में उफान है. सभी अपने तरकश के तीर सहेज रहे हैं. लोकतंत्र का महाभारत आम आदमी बहुत शांत होकर देख रहा है. इसी बीच अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सीवान गये. सीवान जिले के दरौली में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें समर्पण और संघर्ष की भावना से काम करने का आह्वान किया.
बिहार से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. साथ ही इंडी गठबंधन के पूर्व सरकारों की कमियों और विफलताओं को भी जनता के सामने रखें. बिहार अब विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार हो रहे है. सूबे में कानून की राज है. उन्होंने कहा कि सिवान विकास की धारा में जुट चुका हैं. जिलावासियों को आने वाला समय में मेडिकल कॉलेज सहित कई योजनाओं का लाभ मिलेगा.
मां पर सियासत के बीच तेजस्वी के पीएम मोदी से 10 बड़े सवाल
बुद्धिजीवियों से संवाद- अंबरीश कश्यप के द्वारा-
सम्मेलन के बाद दोपहर 3:30 बजे दरौली( गोदाम )में अनिल सिंह के आवास पर उनके पिता मशहूर समाजसेवी स्वर्गीय शंभू प्रसाद सिंह को पुष्पांजलि अर्पित किया गया. इनका शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रहा है. इन्होंने दरौली स्थित दो हाई स्कूल फुलेना सिंह हाई स्कूल एवं ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कराया है.

यहां स्थानीय और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. इस संवाद का मकसद सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं था, बल्कि शिक्षा, विकास और सामाजिक चिंताओं को भी समझना रहा.
स्थानीय जुड़ाव: दरौली के फुलेना सिंह हाई स्कूल परिसर में हुए इस आयोजन ने लोगों को अपनापन महसूस कराया
आमतौर पर राजनीतिक कार्यक्रमों में सिर्फ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहते हैं, लेकिन इस बार बुद्धिजीवियों को जोड़ना एक अनोखी पहल रही.