Advertisement

Politics : एनडीए सम्मेलन या WWE का लाइव मैच?

गयाजी में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ… पर कार्यकर्ता सम्मेलन कम और WWE का अखाड़ा ज़्यादा लग रहा था!हारमोनियम पर जैसे ही किसी ने सुर छेड़ा – “हमारे विधायक जी को टिकट मिलेगा…तो बाकी नेता बोले – अबे! टिकट बंट रहा है क्या? हमको क्यों नहीं मिला?

Politics : नेपाल में कैदी भागे, बिहार में ट्रक फंसे… जनता पूछे – आखिर दोषी कौन? डिप्टी CM बोले – कांग्रेस!

नतीजा – मंच पर हारमोनियम की जगह हार-मन-लो-मर वाला माहौल बन गया. गुस्से में नेताओं ने मंच पर रखी कांच की टेबल को ही तोड़ डाला. लग रहा था जैसे टिकट नहीं, IPL ट्रॉफी की बोली लग रही हो!

Politics : बिहार का हिट ट्रेंड: अप्पू-पप्पू-गप्पू!

पुलिस भी सोच रही थी –हम तो क्राइम कंट्रोल करने आए थे, ये तो म्यूज़िकल चेयर वाला ड्रामा निकला. उधर जनता कह रही थी –टिकट तो दिल्ली से बंटेगा… और ये लोग गया में ही बर्तन-बासन बजा दिए.

Bihar : नीतीश के बाद जदयू का नया चेहरा? निशांत कुमार की चर्चा तेज!

कुल मिलाकर, एनडीए सम्मेलन में टिकट का झगड़ा नहीं, बल्कि टिकट टू कॉमेडी शो हो गया.

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.