Advertisement

Bihar Election : नवादा में NDA का संग्राम, लोजपा नेता ने BJP सांसद का पुतला फूंका!

नवादा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर दरार खुलकर सामने आई है. इसी मतभेद के चलते गठबंधन के कई कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिए गए, जिनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कादिरगंज में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी शामिल रहा. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना था, मगर अंतिम समय पर इसे रद्द कर दिया गया.

Bihar Election : राजद नेता की गाड़ी पर 10 राउंड फायरिंग… लेकिन किस्मत से बच गई जान!

इधर, एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने भाजपा सांसद विवेक ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने नवादा में विवेक ठाकुर का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की — “स्वर्ण एकता जिंदाबाद!” इस पूरे विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Bihar Election : योगी आदित्यनाथ का आरजेडी-कांग्रेस पर वार, बोले- बिहार की पहचान का संकट खड़ा करने वाले ही असली अपराधी!

चंदन सिंह ने कहा कि सांसद विवेक ठाकुर स्वर्ण समाज के वोटों को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नवादा में पिछले 35 सालों से स्वर्ण समाज ‘गुलामी’ झेल रहा है, लेकिन सांसद समाज को एकजुट होने से रोक रहे हैं. उन्होंने कहा, “जब पूरा स्वर्ण समाज एकजुट हो रहा है, सांसद उसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

Bihar Election : पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर हमला, कट्टा-कनपटी जैसे शब्द शोभा नहीं देते, प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए!

उन्होंने वर्तमान विधायक विभा देवी पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा और जन सुराज के नेता अनुज सिंह के समर्थन में समाज को एकजुट होने की अपील की. चंदन सिंह ने साफ कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं, लेकिन विवेक ठाकुर के रवैये से आहत होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

Bihar Election : कैमूर में नीतीश कुमार की रैली में दिखे यूपी के बाहुबली धनंजय सिंह, बोले- लालू हटे तो पत्नी को CM बना दिया!

इस विरोध के बाद नवादा की सियासत में हलचल मच गई है. NDA में अंदरूनी असहमति अब खुले मंच पर दिखने लगी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, सांसद के खिलाफ नाराजगी को देखते हुए भाजपा नेतृत्व भी हालात पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल जिले में NDA नेताओं के बीच संवाद टूटता नजर आ रहा है, जबकि विपक्षी खेमे ने इसे “NDA की टूटती एकता” का सबूत बताया है.