गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में NDA की सरकार फिर एक बार बनेगी. उनका कहना है कि एनडीए ने राज्य में विकास के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और जनता ने इसके परिणाम भी देखे हैं.
प्रमोद सावंत ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में पहले से ही कुछ लोगों को ‘ठेकेदार’ माना जाता है और उन्हें ही टिकट दिया जाता है, जबकि NDA में युवा, मेहनती कार्यकर्ता और योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि बिहार में जनता फिर से NDA को समर्थन देगी.
Bihar Election : 14 नवंबर के बाद तेजस्वी को मिलेगा रोजगार? दिलीप जायसवाल ने कसा तंज!
गोवा CM ने बिहार में चुनावी प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा लोकतंत्र की ताकत है, लेकिन जनता अब विकास और स्थिर नेतृत्व को महत्व दे रही है. उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान के माध्यम से सही दिशा का चुनाव करें.
NDA के पक्ष में उनका यह बयान उन सवालों के बीच आया है जब महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को लेकर विवाद की खबरें सामने आ रही हैं. प्रमोद सावंत ने कहा कि बिहार की जनता पहले ही लालू यादव के ‘जंगलराज’ के अनुभव को जानती है और अब वे विकास और स्थिर शासन चाहती हैं.