बिहार विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को रोहतास जिले के डिहरी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला.
सैनी ने कहा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के पास न नीति है, न नियत, न नेतृत्व. ये लोग कभी संविधान, कभी EVM, तो कभी वोट चोरी के मुद्दे पर घूम-घूमकर नाच रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके साथी वोट पाने के लिए अब “नाटक और नौटंकी” पर उतर आए हैं.
नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने के सवाल पर सैनी ने कहा, नीतीश कुमार नॉनस्टॉप मुख्यमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है.
Bihar Election : राहुल गांधी बोले—वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं मोदी, छठ पूजा भी बना दी राजनीति!
मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के पास अब कहने को कुछ नहीं बचा है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका सीधा लाभ जनता तक पहुंच रहा है.
सभा के अंत में उन्होंने डेहरी विधानसभा से एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार ही विकास, स्थिरता और सुशासन की गारंटी है.
नायब सिंह सैनी का यह बयान बिहार की चुनावी राजनीति में नई हलचल पैदा कर गया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर उनके सीधे हमले ने एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सियासी तापमान और बढ़ा दिया है.
मिथिलेश कुमार, रोहतास.


























