Advertisement

Bihar News : लखीसराय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी, फेक न्यूज़ व मीडिया की विश्वसनीयता पर हुई गंभीर चर्चा!

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार रविवार 16 नवंबर 2025 को लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने की.

Bihar News : पीरपैंती जंक्शन पर मालगाड़ी डिरेल, बड़ा हादसा टला – 2 घंटे ठप रहा संचालन!

कार्यक्रम के तहत इस वर्ष निर्धारित विषय “Safeguard Press Credibility Amidst Rising Misinformation” पर संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकारों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे.

Bihar News : तेजप्रताप बोले— पिताजी का इशारा हो जाए, जयचंदों को जमीन में गाड़ देंगे!

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने प्रेस दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समय-समय पर इसने जनहित में गंभीर एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक व सोशल मीडिया के विस्तार के साथ फेक कंटेंट, एडिटेड वीडियो और छेड़छाड़ की गई फोटो तेजी से फैल रही हैं, ऐसे में पत्रकारों को तथ्यों की गहन जांच कर विश्वसनीय खबरें प्रकाशित करनी चाहिए ताकि समाज में भ्रम की स्थिति न बने.

Bihar News : मंत्री बनेंगे सिर्फ 18… लेकिन दावेदार दो दर्जन से ज्यादा!

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोशल मीडिया पर बढ़ रही भ्रामक खबरों को चिंता का विषय बताया और कहा कि जिले में फेक न्यूज मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जानी चाहिए ताकि गलत सूचना फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो सके.

Bihar News : सरकारें बदलीं, हालात नहीं, पलायन का सिलसिला जारी!

संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर बिना तथ्यों की जांच किए सिर्फ व्यूज और लाइक्स के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं, जिसका दुष्परिणाम समाज पर पड़ता है. पत्रकारों को तथ्यात्मक और सकारात्मक पत्रकारिता को प्राथमिकता देनी चाहिए.

Bihar News : शिक्षा-विकास पीछे, क्राइम-प्रोफाइल आगे, ऐसा कैसा नया बिहार?

अपर समाहर्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिना पुष्टि की खबरें समाज में भ्रम और प्रशासनिक दबाव बढ़ाती हैं, इसलिए जिम्मेदार और तथ्याधारित पत्रकारिता समय की मांग है.

Bihar News : लालू यादव की बेटी, डॉक्टर भी थीं, फिर राजनीति… जानिए रोहिणी की पूरी कहानी!

कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्रकारों को शॉल और गुलाब पुष्प देकर सम्मानित किया.