बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में नालंदा जिला पूरी तरह एनडीए के रंग में रंगा दिखाई दिया. जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने उल्लेखनीय बढ़त बनाते हुए एकतरफ़ा जीत दर्ज की. इससे महागठबंधन का जिले से पूरा सफाया हो गया.
Bihar Election : कैमूर के रामगढ़ काउंटिंग सेंटर बना रणभूमि—लाठीचार्ज और आगजनी!
नालंदा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने रिकॉर्ड आठवीं बार जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया को 32,851 वोटों के बड़े अंतर से हराया. लगातार आठवीं जीत ने श्रवण कुमार को नालंदा की राजनीति में सबसे स्थायी और लोकप्रिय चेहरों में शामिल कर दिया है.
Bihar : मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, आग से एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे, 5 की मौके पर मौत!
जिले के अन्य छह सीटों—राजगीर, हरनौत, इस्लामपुर, हिलसा, अस्थावां और बिंद—पर भी एनडीए ने साफ़ जीत दर्ज की. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक नालंदा में एकतरफा माहौल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास नीति, सामाजिक समीकरण और एनडीए के संयुक्त प्रचार अभियान का परिणाम है.
जीत के बाद श्रवण कुमार ने कहा—“यह मेरी नहीं, नालंदा की जनता की जीत है. जनता ने अहंकार, आतंक और पाखंड को खत्म करने के लिए वोट दिया है. हमने यह चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर लड़ा था. पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे.”

























