Advertisement

Nalanda : पंचाने और लोकाइन नदी ने छीनी दो परिवारों की खुशियां

नालंदा जिले में मंगलवार को नदी में डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं ने दो परिवारों को उजाड़ दिया. दोनों ही मामलों में ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बावजूद युवकों की जान नहीं बच सकी.

Bihar : कोसी बराज से 34 गेट खुले, बिहार में बाढ़ के हालात!

पहली घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. गांव के नवीन रविदास अपने मवेशियों के लिए घास काटने गए थे. इसी दौरान उन्हें शौच लगी और वे पंचाने नदी किनारे चले गए. बताया जाता है कि नदी किनारे शौच करने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए. ग्रामीणों ने खोजबीन की, लेकिन वे बाहर नहीं निकल सके. अंततः डूबने से उनकी मौत हो गई.

Motihari : देश की शान बनी टारगेट – मोतिहारी में वंदे भारत पर पत्थरबाजी!

दूसरी घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के मरांची गांव की है. यहां चिंटू कुमार अपने मवेशी चराने के बाद उन्हें धोने के लिए लोकाइन नदी पर गए थे. इसी बीच एक मवेशी गहरे पानी में चला गया. मवेशी को बचाने की कोशिश में चिंटू खुद भी पानी में उतर गए और डूब गए. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Bihar : 500 एकड़ चाय बागान से करोड़ों की बेनामी तक… दफ्तरी ग्रुप का काला सच!

दोनों घटनाओं से सलेमपुर और मरांची गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया.

Politics : कट्टे पर नहीं, अब मरीन ड्राइव पर डिस्को… देखिए तेजस्वी का डांस अंदाज़!

इन घटनाओं ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है. लगातार हो रही बारिश और नदी के बढ़े जलस्तर के बीच लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.