लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान मंगलवार की सुबह नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा गांव में बड़ा हादसा हो गया. उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे चार लोग गहरे पानी में डूब गए, जिनमें तीन की मौत हो गई और एक की तलाश जारी है.
Bihar : लखीसराय से उठेंगे कबड्डी के नए सितारे, 45 खिलाड़ी हुए चयनित, हरियाणा में दिखाएंगे दम!
मृतकों की पहचान वर्षा कुमारी, शिवम कुमार और सुनीता कुमारी के रूप में की गई है, जबकि रजनीश कुमार लापता हैं. चारों एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, व्रती महिला अर्घ्य दे रही थीं, तभी परिवार के अन्य सदस्य स्नान करने के लिए घाट पर उतरे. इस दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने की कोशिश में एक-एक कर चार लोग डूब गए.
Bihar : बिहार में ‘मोन्था’ तूफान का कहर, 31 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट!
घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बाहर निकाला, जबकि चौथे की तलाश एसडीआरएफ टीम कर रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि ब्रजनेश विद्यार्थी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है.
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई इंतजाम नहीं था. अगर गोताखोर या सुरक्षा कर्मी तैनात होते, तो यह घटना नहीं होती.
Bihar Election : राजद का बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 27 नेताओं को किया निष्कासित!
एसडीओ अमित कुमार पटेल ने कहा कि लापता युवक की खोज जारी है और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी. हादसे के बाद गांव में शोक और आक्रोश दोनों माहौल में व्याप्त हैं.
वीरेंद्र कुमार, नालंदा.

























