नालंदा जिले के आस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं की दहशत एक बार फिर सामने आई. मसीहाडीह गांव में उत्पाद विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. कार्रवाई में बिंद थाना पुलिस भी शामिल थी.
जैसे ही टीम अवैध शराब भट्टी पर पहुँची, शराब माफिया भागने लगे. पीछा करने पर उन्होंने अचानक 6–7 राउंड फायरिंग कर दी. हालात बिगड़ने पर उत्पाद विभाग की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद आरोपी खेतों की ओर फरार हो गए.
Bihar News : पीरपैंती जंक्शन पर मालगाड़ी डिरेल, बड़ा हादसा टला – 2 घंटे ठप रहा संचालन!
छापेमारी के दौरान अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त की गई. लगभग 20 लीटर चुलाई शराब, 600 लीटर छोवा घोल और शराब बनाने के कई उपकरण जब्त किए गए. उत्पाद थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि इलाके में बड़ी मात्रा में अवैध शराब तैयार की जा रही थी.
Bihar News : तेजप्रताप बोले— पिताजी का इशारा हो जाए, जयचंदों को जमीन में गाड़ देंगे!
इस मामले में अजीत यादव, संजय यादव, बलराम यादव, सोना देवी और सुरुधी कुमारी के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.
Bihar News : शिक्षा-विकास पीछे, क्राइम-प्रोफाइल आगे, ऐसा कैसा नया बिहार?
स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब माफियाओं की दहशत के कारण ग्रामीण परेशान हैं और अब प्रशासन की कार्रवाई से उन्हें थोड़ी राहत मिली है.

























