बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से नालंदा पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए अब तक 863 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई.
Bihar Election : निर्दलीय प्रत्याशी के पास ₹1.85 करोड़ के ब्लैंक चेक, चुनावी खेल का पर्दाफाश?
पुलिस के अनुसार, जिलेभर में अपराधियों की धर-पकड़ के साथ-साथ अवैध शराब और हथियारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है. इस दौरान कुल 1052.45 लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें 929.55 लीटर देसी और 122.9 लीटर विदेशी शराब शामिल है. यह कार्रवाई राज्य सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने की दिशा में की गई है.
Bihar Election : पप्पू यादव का बड़ा हमला — ओवैसी को Z सिक्योरिटी, मुसलमानों को गाली क्यों?
आर्म्स एक्ट के तहत भी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. अभियान के दौरान 20 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 134 कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं, वारंट और कुर्की अभियान के तहत 322 बेलेबल वारंट, 611 नॉन-बेलेबल वारंट और 86 कुर्की वारंट निष्पादित किए गए हैं.
Bihar Election : बिहारशरीफ में महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने-सामने, चुनावी गरमी बढ़ी!
नालंदा पुलिस के अनुसार, चुनावी माहौल को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए जिलेभर में विशेष निगरानी की जा रही है. संभावित उपद्रवियों और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि जिले में भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हो सके.
Bihar Election : सूरत जैसा कांड बिहार में भी? प्रशांत किशोर ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप!
पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या नियंत्रण कक्ष को दें. पुलिस प्रशासन ने भरोसा जताया है कि जनता के सहयोग से नालंदा में चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे.