Advertisement

Nalanda : मां दुर्गा के दरबार में गंगा-जमुनी तहज़ीब का संगम, हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश!

नालंदा: नालंदा की धरती पर देर रात संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. डाकबंगला मोड़ स्थित नालंदा नाट्य संघ में आयोजित दो दिवसीय नाट्य उत्सव का भव्य समापन तालियों की गड़गड़ाहट और दर्शकों की वाहवाही के बीच हुआ.

Chhapra : दशहरा पर मातम: गोलीबारी में युवक की मौत, एक पटना रेफर!

इस अवसर पर मंच पर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की गई. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आयशा फातिमा, समाजसेवी यासिर इमाम, पप्पू खान और टूपटूप मल्लिक ने मां दुर्गा के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शकों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया.

Lakhisarai : डॉ. मकेश्वर सिन्हा के सच्चे अनुयायी थे कंपाउंडर शिवनंदन कमल, 12वीं पर श्रद्धांजलि सभा में उमड़े शुभेक्षु!

नालंदा नाट्य संघ के नन्हे कलाकारों और वरिष्ठ सदस्यों को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया. सम्मान पाकर बच्चों और कलाकारों के चेहरे खुशी से चमक उठे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने पहले मां दुर्गा के दर्शन किए और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया.

Bihar : दशहरा 2025: मुख्यमंत्री ने बिना सिर वाले रावण का वध किया, राज्यपाल भी मौजूद!

डॉ. आयशा फातिमा ने कहा, “मां दुर्गा अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना करती हैं. दुर्गा पूजा किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि हम सबका त्योहार है. यह पर्व हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का सबसे बड़ा प्रतीक है.”

Aurangabad : घर में चोरी के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या, 20 लाख की संपत्ति चोरी!

कार्यक्रम में राजद नेता मदन उर्फ पप्पू चंगेज खान कालिया, नालंदा नाट्य संघ के सदस्य रजनीश कुमार दास, राकेश साव, शंभू साव, सुधीर कुमार, दिनेश कुमार, शशि शेखर, पंकज कुमार, ऋषि कुमार, शंकर कुमार, मिश्री कुमार, संजय कुमार डिस्को, चितरंजन कुमार और अल्चु कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Bihar : शास्त्री जयंती पर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि!

दर्शकों ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक नाट्य उत्सव समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश फैलाते हैं और हर साल आयोजित होने चाहिए.

वीरेंद्र कुमार, नालंदा.