Advertisement

Nalanda : खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Nalanda: High-speed bike collides with parked truck, 2 youths killed, 2 critical

नालंदा। जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सरमेरा–बिहटा–मोकामा मुख्य मार्ग पर सरमेरा पेट्रोल पंप के समीप हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई।

मौके पर एक युवक की मौत, दूसरे ने रास्ते में तोड़ा दम

हादसे में पुष्पजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मन्नू कुमार को बिहार शरीफ सदर मॉडल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। वहीं श्रवण कुमार और धीरज कुमार इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

घायल युवकों ने बताया कि वे सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार युवक सीधे खड़े ट्रक से जा भिड़े, जिससे हादसा और भयावह हो गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थाना अध्यक्ष सिकंदर बिंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत होता है। मौके से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

अस्पताल में हंगामे का माहौल

इधर, बिहार शरीफ सदर मॉडल अस्पताल में मृतकों के परिजन भी पहुंचे, जहां वे नशे की हालत में हाई वोल्टेज ड्रामा करते नजर आए। इस दौरान कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसे पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने संभाला।

संवाददाता: वीरेंद्र कुमार

यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र: Ajit Pawar, कैसे हुई मौत? राजनीतिक सफर, Details