नालंदा। जिले के हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कामतानाथ हॉल्ट के समीप बस और ट्रक के बीच हुई भयंकर टक्कर में बस के उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका गूंज उठा।
दाह संस्कार से लौट रहे यात्रियों से भरी बस बनी हादसे का शिकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीर ओपी थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव के 65 वर्षीय रामाश्रय पंडित के निधन के बाद दाह संस्कार में शामिल होने वाले लोग फतुहा से बस द्वारा एकंगरसराय लौट रहे थे। इसी दौरान कामतानाथ हॉल्ट के पास सामने आ रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई।
मृतक उपचालक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के अतरामचक गांव निवासी विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। टक्कर के वक्त बस के दरवाजे पर खड़े विजय कुमार सिंह चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हिलसा थाने की पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यात्रियों में चीख-पुकार, नशे में धुत चालक-परिचालक?
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस के अंदर फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने गंभीर आरोप लगाया कि बस चालक समेत कई लोग शराब के नशे में थे। हादसे के बाद भी कुछ यात्री नशे की हालत में फंसे मिले।
हिलसा-फतुहा मार्ग पर जाम, पुलिस ने बहाल किया यातायात
इस भयावह हादसे के कारण हिलसा-फतुहा मार्ग पर लंबे समय तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सड़क पर दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को क्रेन से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
थानाध्यक्ष हिलसा अभिजीत कुमार ने बताया कि बस दुर्घटना में उपचालक विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है। मामले की जांच जारी है और हादसे के सही कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है। शराब के सेवन सहित अन्य पहलुओं की भी जांच होगी।
घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इस हादसे को सड़क सुरक्षा की लापरवाही का नतीजा बताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा
यह भी पढ़ें – Kushinagar : बालू माफिया पर पुलिस का एक्शन, अवैध खनन का भंडाफोड़ ट्रैक्टर जब्त


























