Advertisement

Bihar News : अमेरिकन बुलडॉग का खौफ… 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत!

मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के मोहजम्मा गांव में अमेरिकन बुलडॉग के हमले से 3 साल की बच्ची शिवानी की मौत हो गई. बच्ची को गंभीर हालत में SKMCH लाया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.

Bihar News : पटना से गोपालगंज तक… पूरा बिहार धुंध में गायब!

परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ गांव में देवी स्थान पर पूजा देखने जा रही थी. इसी दौरान गांव का एक युवक अपने बुलडॉग को जंजीर से पकड़कर टहल रहा था. अचानक उसके हाथ से जंजीर छूट गई और कुत्ता बच्चों पर टूट पड़ा. दो बच्चे किसी तरह भाग गए, लेकिन कुत्ते ने शिवानी को जबड़े से पकड़कर खेत की ओर घसीटना शुरू कर दिया.

Bihar News : सहरसा के पहलवानों ने फ्री स्टाइल कुश्ती में जीते 5 मेडल, हरेन्द सिंह मेजर बने तकनीकी पदाधिकारी!

बच्ची के पिता कमलेश सहनी ने बताया कि बुलडॉग ने शिवानी के सिर की चमड़ी समेत बाल नोंच लिए. बच्ची बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गई. परिजन उसे तुरंत CHC ले गए, जहां से उसे SKMCH रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शिवानी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी.

Bihar News : किशनगंज में स्मैक माफियाओं के ठिकानों पर बुलडोजर, खगड़ा मेला ग्राउंड इलाके में अवैध अड्डे ध्वस्त!

परिजनों का कहना है कि गांव के दबंग परिवार ने 15 दिन पहले ही सोनपुर मेले से बुलडॉग की एक जोड़ी खरीदी थी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

Bihar News : भोजपुर में माताओं के दूध में यूरेनियम मिलने से स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा, विशेषज्ञों ने जताई चिंता!

SKMCH के डॉक्टर विजय भारद्वाज ने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें थीं और काफी खून बह चुका था. देर से अस्पताल पहुंचने की वजह से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Bihar News : आरा में अतिक्रमण बुलडोज़र अभियान का दूसरा दिन, प्रशासन ने दिखाया सख्त रुख!

पारू थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि परिजनों से लिखित शिकायत मांगी गई है. शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा. अगर परिजन शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं, तो पुलिस चौकीदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज करेगी.

Bihar News : समस्तीपुर में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के क्वार्टर पर EOU की छापेमारी, पांच लाख कैश बरामद!

अमेरिकन बुलडॉग भारत में प्रतिबंधित नस्ल है. केंद्र सरकार ने इसे खतरनाक कुत्तों की सूची में शामिल करते हुए इसकी खरीद-बिक्री, आयात-निर्यात और ब्रीडिंग पर रोक लगा रखी है. जिनके पास पहले से यह नस्ल है, उन्हें इसे रजिस्टर कराना अनिवार्य था.

Bihar News : नालंदा के शिवनंदन नगर में हाई कोर्ट आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात!

पशु व्यवहार विशेषज्ञों के अनुसार, कुत्तों का व्यवहार खान-पान और माहौल के कारण बदल जाता है. पागल या आक्रामक कुत्ते डर की प्रतिक्रिया में काटते हैं. ऐसे कुत्तों की आंखें लाल हो जाती हैं, मुंह से लार टपकती रहती है और वे लगातार मूवमेंट में रहते हैं. मांस खाने के बाद कई कुत्ते आदमखोर भी हो जाते हैं और अपने शिकार को छोड़ते नहीं हैं.