Advertisement

Bihar : मुजफ्फरपुर में पिकअप-ट्रैक्टर टक्कर, एक ही परिवार के 4 की मौत, पूजा से लौट रहे थे!

पटना: मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक भयानक सड़क हादसा हुआ. खेमाई पट्टी चौक के पास पिकअप वैन और ईंट से लदे ट्रैक्टर की सीधी टक्कर के बाद वैन में सवार लोग हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए, जबकि कुछ लोग वाहन में ही दब गए. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग मारे गए, जिनमें 10 साल की बच्ची चुलबुल कुमारी भी शामिल है. मृतकों की पहचान बिंदा सहनी, उनके भाई चंदेव सहनी, बंधु सहनी और चुलबुल कुमारी के रूप में हुई.

Politics : नीतीश के घर में ही विरोध की आग, बोले कार्यकर्ता- परिवारवाद नहीं, जनवाद चाहिए!

बताया जा रहा है कि सभी लोग समस्तीपुर से पूजा-अर्चना करके अपने घर हरका मनसाही गांव लौट रहे थे. हादसे के समय पिकअप वैन पर ट्रैफिक भी अधिक था और दोनों वाहनों के लाइट कमजोर थे. तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चलते जोरदार टक्कर हुई, जिससे पिकअप में सवार लोग सड़क पर फेंक दिए गए. कुछ घायलों को वाहन के चदरा काटकर बाहर निकाला गया.

Jamui : ‘मेजर’ के नाम पर चल रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया पर्दाफाश!

हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. मौके पर मीनापुर थाना पुलिस, ASI जितेंद्र कुमार और डायल 112 की टीम तत्काल पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. दोनों वाहनों को सड़कों से हटाकर थाने ले जाया गया और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.

Vaishali : अचानक बेहोश हुईं डेढ़ दर्जन महिला होमगार्ड, ट्रेनिंग सेंटर में मचा हड़कंप!

गांव में हादसे की सूचना मिलते ही सन्नाटा पसरा और मातम छा गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और यातायात सुचारू किया गया. मृतकों का अंतिम संस्कार परिवार और गांववालों की उपस्थिति में किया जाएगा.