मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला महानगर अध्यक्ष बिन्ते जहेरा पर राजद समर्थकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर सात राजद समर्थकों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट और अपमानित करने का आरोप लगाया है.
Bihar News : किऊल स्टेशन पर अचानक लगी भीषण आग, डाक पार्सल जलकर खाक!
बिन्ते जहेरा ने बताया कि 18 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने मायके सिपाहपुर में NDA की जीत की खुशी मना कर स्कूटी से घर लौट रही थीं. जैसे ही वह लोहा फैक्ट्री के पास एनएच पर पहुंचीं, तब सिपाहपुर निवासी सात राजद समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. सभी लोग लाठी-डंडा से लैस थे. पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की, स्कूटी से धक्का देकर गिराया और मारपीट की. इस दौरान मो. आफताब ने चाकू से वार किया, जिससे उनका हाथ कट गया. मारपीट के दौरान उनका कपड़ा फाड़कर उन्हें अपमानित भी किया गया.
बिन्ते जहेरा ने हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश का आरोप लगाया. उनके अनुसार हाल ही में उनकी विधानसभा क्षेत्र बोचहां में बेबी कुमारी की जीत पर उन्होंने मायके में जश्न मनाया, मिठाई बांटी और बाजा बजवाया था. इस पर आरोपी नाराज़ थे और इसी नाराजगी में हमला किया गया.
Bihar News : पटना में RJD समर्थकों का गुस्सा फूटा—संजय यादव का पुतला तक फूंक दिया!
इस घटना के बाद सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने कहा कि मामला राजनीतिक रंजिश का नहीं बल्कि जमीनी विवाद से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.
Bihar News : हाजीपुर में CBI का बड़ा एक्शन, रेलवे इंजीनियर 1 करोड़ की रिश्वत लेते गिरफ्तार!
वहीं, कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ जदयू नेताओं ने पीड़िता से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतें शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाएंगी. इस घटना ने पटना और मुजफ्फरपुर में जदयू और राजद के बीच राजनीतिक तनाव को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
Bihar News : बिहार में 24 ट्रेनें अचानक रद्द! आपकी ट्रेन भी लिस्ट में है?
प्रदर्शन और हमले ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष और बाहरी हस्तक्षेप के प्रति नकारात्मक भावनाएँ बढ़ रही हैं. कार्यकर्ता अब तेजस्वी यादव और जदयू नेतृत्व से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.

























