पटना/मुजफ्फरपुर: मीनापुर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को हुई NDA कार्यकर्ता सम्मेलन की तस्वीरें वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई. वायरल तस्वीरों में देखा गया कि महात्मा गांधी की प्रतिमा के सिर पर बीजेपी की टोपी और गले में पट्टी लटकी हुई थी.
Politics : शादी, कंगना, स्मृति ईरानी और पीएम मोदी… चुनावी मंच से उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान!
यह देखकर RJD विधायक मुन्ना यादव आगबबूला हो गए. उन्होंने फोन पर जिलाधिकारी को इस घटना की जानकारी दी और साफ कहा, “गांधी का अपमान महागठबंधन किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा. देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महात्मा गांधी के साथ खिलवाड़ असहनीय है.”
Politics : वैचारिकी स्मारिका 2025 के विमोचन पर तेजस्वी का सत्ता परिवर्तन का आह्वान!
रविवार को मुन्ना यादव सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए. उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि गांधी का अपमान राजनीतिक चालों से ढक नहीं सकता.
Bihar : बेटियों की मुस्कान… भारत का असली उजाला, मुंबई में चिराग का संदेश!
स्थानीय लोग बताते हैं कि मीनापुर हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर स्थापित गांधी प्रतिमा को सभा के दौरान बीजेपी टोपी, पट्टी और झंडा पहनाया गया. तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुईं, राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया.
Muzaffarpur : नाश्ते को लेकर कार्यकर्ताओं में झड़प… मची अफरा-तफरी!
RJD नेताओं ने इसे बीजेपी की मानसिकता का प्रतीक बताया और कहा कि विपक्ष के इस कदम से महात्मा गांधी के प्रति अपमान झलकता है. नेताओं का कहना है कि ऐसे कृत्य किसी भी सूरत में सहन नहीं किए जाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Nalanda : जनता से टूटा संवाद, अब बदलना होगा उम्मीदवार?
इस विवाद ने बिहार चुनावी सियासत में नई बहस छेड़ दी है. जहां एक तरफ विपक्ष गांधी का सम्मान करने की बात कर रहा है, वहीं बीजेपी ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.