Advertisement

Munger : भाई-बहन के पर्व पर टूटा कहर… डूबकर गई दो जानें!

मुंगेर: जिले में प्रकृति पर्व करमा पर दुखद घटनाओं की श्रृंखला देखने को मिली. बीते तीन दिनों में दो युवकों की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक की तलाश अभी भी जारी है.

Politics : जनता ने पूछा सवाल, विधायक ने दिया जवाब… सीधे अपशब्दों में!

ताजा मामला जमालपुर के छोटी गोविंदपुर का है. यहां सोमवार को करमा पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान 20 वर्षीय नीरज कुमार की डूबने से मौत हो गई. नीरज, प्रमोद कुमार यादव का पुत्र था और छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाला नीरज हाल ही में घर लौटा था. रविवार को पूरे उत्साह के साथ करमा पर्व मनाने के बाद, सोमवार सुबह वह दोस्तों संग विसर्जन के लिए इन्द्ररूख भलार पथ के समीप पहुंचा. गहरे पानी में उतरने के कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.

Gayaji : शांति की धरती पर वायरल बनने की लड़ाई! और पहुंच गए सीधा जेल!

जैसे ही घटना की खबर फैली, पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने जमालपुर-धरहरा मुख्य मार्ग पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. हालात बिगड़ते देख मौके पर सीओ राकेश कुमार और एसएचओ राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजा अवश्य दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Politics : जनता ने पूछा सवाल, विधायक ने दिया जवाब… सीधे अपशब्दों में!

गौरतलब है कि करमा पर्व के दौरान मुंगेर जिले में यह दूसरी मौत है और तीसरा युवक अब तक लापता है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने ग्रामीणों में गहरी चिंता पैदा कर दी है.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.