Advertisement

Munger : डकरा में कटाव का खतरा, राहत व बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन!

मुंगेर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी शुरू कर दी है. डकरा नाला के समीप राहत एवं कटावरोधी कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिए गए हैं.

Vaishali : हाजीपुर की सड़कों पर होमगार्ड जवानों का गुस्सा!

प्रशासन के अनुसार, गंगा नदी में जलस्तर की बढ़ोतरी के कारण डकरा क्षेत्र में कटाव की संभावना है. इसी कारण से जिला प्रशासन ने तुरंत कटावरोधी कार्य शुरू किए हैं. अधिकारियों ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है और सभी प्रभावितों को प्रशासन की ओर से सहायता का भरोसा दिलाया. डीएम ने कहा, “जिला प्रशासन मुंगेर के साथ है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.”

Sheikhpura : पति की नाजायज गतिविधि का खुलासा, प्रेमिका के घर से CRPF जवान गिरफ्तार!

गौरतलब है कि बीते दिनों हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण डकरा में पंप नहर परियोजना के तहत निर्माणाधीन हौज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके कारण आसपास के दर्जनों घर कटाव की चपेट में आ गए थे. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक तंत्र तत्काल राहत कार्य में जुट गया था. क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों ने बेरिकेडिंग करवाई और पुनः कटावरोधी कार्य की दिशा में कदम बढ़ाए.

Politics : मोतिहारी में बैनर विवाद! राहुल गांधी के पोस्टर हटवाने पर एफआईआर दर्ज!

जल संसाधन विभाग के एसडीओ मनीष भारती ने बताया कि डकरा में कटावरोधी कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है और कार्य युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और विभाग लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और प्रभावित लोगों की सुरक्षा एवं राहत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Politics : मुजफ्फरपुर में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी का ऐतिहासिक स्वागत!

इस बीच, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि नदी के किनारे न जाएं और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. मुंगेर जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और सभी आवश्यक तैयारी पहले से ही कर रखी है.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.