मुंगेर: कर्मा धर्मा पूजा के अवसर पर गंगा में पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र में दो सगे भाई डूब गए. घटना सिंधिया भागवत साह टोला की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई गंगा में डूबने लगे, जबकि पास ही मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह एक को बचा लिया.
Motihari : आकाशीय बिजली ने गिरने से 2 की मौत, 10 घायल, जानें कैसे बच सकते हैं आप!
डूबे हुए बालक की पहचान सुदीन यादव के पुत्र, 12 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है. वहीं, बचाया गया बच्चा आयुष कुमार है. घटना की जानकारी मिलते ही सफियासराय थाना के ASI रामरूप सहनी और पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन में जुट गए.
Nalanda : भारत ने जापान को हराया! लेकिन असली स्टार कौन रहा?
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूजा के दौरान गंगा घाट पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जैसे ही पूजन सामग्री गंगा में विसर्जित की गई, दोनों भाई डूबने लगे. डूबने की घटना ने स्थानीय लोगों और परिजनों को सदमे में डाल दिया है. परिजन लगातार रो-रो कर सिहर गए हैं और खोजबीन में सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं.
Bagaha : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघीन की मौत से हड़कंप!
मुखिया प्रतिनिधि जवाहर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना जमालपुर अंचल अधिकारी और स्थानीय गोताखोर दल को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और गंगा में डूबे बालक की खोज जारी है.
Jamui : बकरी चोरी के आरोप में दो नाबालिग को खंभे में बांधकर पिटाई!
घटना ने इलाके में तनाव और डर पैदा कर दिया है. प्रशासन और ग्रामीण मिलकर खोजबीन कर रहे हैं ताकि बालक को जल्द सुरक्षित ढूंढा जा सके.
रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.