Advertisement

Munger : राहत राशि का वादा… लेकिन पैसा कहाँ?

मुंगेर में बाढ़ पीड़ितों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया. सरकार और प्रशासन पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को मुंगेर-बरियारपुर एनएच 80 को उदयपुर के पास जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर छह घंटे तक हाहाकार मचा रहा. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, एम्बुलेंस तक जाम में फंसी रहीं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम तुरंत नहीं उठाया गया.

Bihar : गयाजी में राष्ट्रपति-द्रोपदी मुर्मू और मुकेश अंबानी के आगमन की चर्चा!

ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ से तबाही के बाद सरकार ने सात हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन अधिकांश परिवार अब भी वंचित हैं. कुछ चुनिंदा लोगों को ही पैसा मिला है, बाकी लोग महीनों से इंतजार कर रहे हैं. पीड़ितों ने कहा कि वे लगातार चार दिनों से सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद कर रहे हैं, मगर प्रशासन सिर्फ दोहराता है कि “दो दिन में पैसा मिल जाएगा.” उनका कहना है कि सिर्फ आश्वासन मिलता है, हकीकत में अब तक किसी को लाभ नहीं मिला.

Bihar : ‘तेज़ाब कांड’ से दहला बिहार, महिलाएं, बच्चे सहित 14 लोग झुलसे!

जाम की सूचना पर नयाराम नगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. इस बीच जाम की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी और घंटों फंसे रहने को मजबूर होना पड़ा. आखिरकार सीओ जमालपुर राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. उनके आश्वासन के बाद ही जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो सका.

Politics : तेजस्वी यादव की सरकार तय, सांसद ने शाह पर कसा तंज!

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बाढ़ राहत की घोषणा पहले ही हो चुकी थी तो अब तक पैसा क्यों नहीं मिला. क्या सरकार और प्रशासन पीड़ितों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रहा है? क्या हर बार जनता को अपने हक के लिए सड़क जाम जैसे कदम उठाने पड़ेंगे? यही सवाल अब मुंगेर के बाढ़ पीड़ित प्रशासन से पूछ रहे हैं.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.