मुंगेर: जिले में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. अब तक केवल ग्रामीण इलाके प्रभावित थे, लेकिन अब गंगा का पानी शहरी क्षेत्रों में भी प्रवेश कर चुका है. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लाल दरवाजा गीता बाबू लिंक पथ रोड पर करीब तीन फीट पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. कई निचले मोहल्लों में तो गंगा का पानी घरों तक घुस आया है.
Politics : NDA का 7 से 12 बजे तक का बंद – राजनीति भी अब आधे दिन की नौकरी!
सदर प्रखंड क्षेत्र के मोहली पंचायत के आदर्श ग्राम टीका रामपुर में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. यहां ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र भी पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. जिले के छह प्रखंड—सदर मुंगेर, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर और असरगंज—में बाढ़ का आंशिक असर देखा जा रहा है. अब तक लगभग 33 पंचायत पूरी तरह से गंगा के पानी में डूब चुकी हैं.
Video: ‘भगवान’ बने RSS पदाधिकारी, आरती करवाई, बड़ों ने पल्लाझाड़ा
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सदर और बरियारपुर प्रखंड शामिल हैं. सदर प्रखंड के कुतलूपुर पंचायत के हरी बाबू टोला में गंगा ने तबाही मचाई है. यहां अब तक एक दर्जन से अधिक घर नदी में समा चुके हैं. धरहरा प्रखंड के गंगा किनारे स्थित हेमजापुर शिवकुंड और बाहचोकी पंचायत के कई गांवों में भी गंगा का पानी घुस गया है.
Lakhisarai : जब मशाल हाथों में थमी… खेलों का जज़्बा जगमगा उठा!
लोगों का कहना है कि हर साल बाढ़ की यह स्थिति जीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है. जहां एक ओर घर उजड़ रहे हैं, वहीं सड़कें और सार्वजनिक संस्थान डूबने से बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो रही है.
Munger : भाई-बहन के पर्व पर टूटा कहर… डूबकर गई दो जानें!
मुंगेर में फिलहाल प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन लोगों की बढ़ती परेशानी और लगातार चढ़ते गंगा जलस्तर से हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है.
रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर,