Advertisement

Bihar Election : मुंगेर में चुनावी जंग शुरू: 49 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

मुंगेर जिले में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शुक्रवार, 17 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख थी, जिसके साथ ही जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों—मुंगेर, जमालपुर और तारापुर—से कुल 49 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.

Bihar Election : जमालपुर बना चुनावी ‘हॉट सीट’, ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर!

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि नामांकन 10 से 17 अक्टूबर तक चला. इनमें मुंगेर विधानसभा से 14, तारापुर से 16 और जमालपुर से सबसे अधिक 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. खास बात यह रही कि तारापुर विधानसभा से दो महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

Bihar Election : मोतिहारी में दीया कुमारी ने महागठबंधन को बताया बिहार की बिमारी!

नामांकन के अंतिम दिन सुबह से ही मुंगेर किला परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. पूरे इलाके में चुनावी माहौल बन गया. समर्थकों ने नारे लगाए और उम्मीदवारों का स्वागत किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी.

Bihar : टीका लगते ही बेहोश होती गईं बच्चियां… सहरसा में मचा हड़कंप!

इस बार चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. महागठबंधन की ओर से मुंगेर से अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, तारापुर से अरुण साह और जमालपुर से नरेंद्र तांती (आईआईपी) उम्मीदवार हैं.

Bihar Election : पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने बक्सर विधानसभा से BJP प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया!

जन सुराज की ओर से मुंगेर से संजय कुमार सिंह, जमालपुर से ललन जी यादव और तारापुर से डॉ. संतोष सिंह मैदान में हैं.
एनडीए की ओर से मुंगेर से भाजपा के प्रणय कुमार, जमालपुर से जदयू के नचिकेता मंडल और तारापुर से भाजपा के सम्राट चौधरी प्रत्याशी हैं. इसके अलावा, निर्दलीय और अन्य दलों के उम्मीदवार भी चुनावी समर में उतर चुके हैं. निर्दलीयों में पूर्व मंत्री सलेश कुमार (जमालपुर), सकलदेव विंद (तारापुर) और AIMIM के मोनाजिर हसन (मुंगेर) चर्चा में हैं.

Bihar Election : छठी बार डॉ. जितेंद्र कुमार ने दाखिल किया नामांकन!

नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी की निगाहें 6 नवंबर पर टिकी हैं, जब इन तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है, खासकर मुंगेर और जमालपुर में. वहीं तारापुर में एनडीए और राजद के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.

Bihar Election : अशोक चौधरी ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा – तेल और पानी जैसा गठबंधन!

जमालपुर सीट पर निर्दलीय सलेश कुमार के उतरने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. चुनावी माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है, और मतदाताओं के बीच चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है.

मनीष कुमार, मुंगेर.