मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक जिले के 28 टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में से 22 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि शेष छह अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.
Politics : अगर बुलो मंडल वोट मांगने आए तो चप्पल-मुंह में मारो, झाड़ू से भगा दो!
एसपी सैयद इमरान मसूद ने जानकारी दी कि अब तक 46 लोगों पर सीसीए-3 की कार्रवाई की गई है, जबकि 13 अन्य अपराधियों के खिलाफ सीसीए-3 के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा दो अपराधियों पर सीसीए की धारा 12(2) के तहत कार्रवाई हुई है. इन सभी पर हत्या, लूट, अपहरण, बालू और शराब तस्करी जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
Politics : अश्विनी चौबे और बाग़ी कुर्सी की कहानी – गिरते ही सोशल मीडिया पर वायरल!
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें जमालपुर और तारापुर विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित और संवेदनशील माने जाते हैं. खासकर भीमबांध और धरहरा के पहाड़ी व जंगली इलाके पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.