Advertisement

Bihar Election : BJP ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी को बताया ‘थाली का बैंगन!

बिहार की राजनीति में एक बार फिर राजनीतिक तंज और कटाक्ष ने रंग जमाया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में सहनी के साथ अन्याय हो रहा है. उनका कहना था, पहले NDA में सम्मान मिला, लेकिन आज उन्हें थाली का बैंगन बनाकर फेंका जा रहा है.

Bihar Election : जदयू प्रवक्ता ने अनंत सिंह के प्रचार से किया साफ इनकार, कहा- अपने माथे पर ‘कलंक का टीका’ नहीं लगाना चाहता!

जायसवाल ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस और राजद मुकेश सहनी का अपमान करते हैं, तो इसका असर केवल सहनी पर ही नहीं, बल्कि गठबंधन के लिए भी नकारात्मक साबित होगा. उन्होंने कहा कि सहनी और मल्लाह समाज में यह संदेश पहले ही फैल चुका है कि UPA और महागठबंधन सहनी को अपमानित करने में पीछे नहीं हैं.

Bihar Election : मोकामा में हॉट सीट तैयार! वीणा देवी ने किया नामांकन!

विश्लेषकों के अनुसार, जायसवाल के इस बयान में सिर्फ VIP पर निशाना नहीं है, बल्कि महागठबंधन के अंदरूनी मतभेद और सीटों के बंटवारे को लेकर असंतोष भी झलकता है. सहनी को लेकर भाजपा ने जो कटाक्ष किया, उससे यह साफ हो गया है कि चुनावी मैदान में राजनीतिक नफरत और मज़ाक का भी हिस्सा बन गया है.

Bihar Election : नालंदा में भगदड़: मनोज तांती की सभा में कुर्सियां टूटी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज!

जायसवाल ने कहा, सहनी को नजरअंदाज करने का संदेश यह है कि महागठबंधन के लिए नेता की प्रतिष्ठा कुछ भी नहीं. लेकिन भाजपा इसे सिर्फ राजनीतिक असंतुलन के तौर पर देख रही है और मल्लाह समाज के लिए यह एक चेतावनी भी है.

Bihar Election : गठबंधन में दरार.. राजद ने सूरजभान सिंह की पत्नी, तेजप्रताप की साली करिश्मा और खेसारी की पत्नी चंदा, रीतलाल यादव की पत्नी को दिया टिकट!

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यह बयान VIP और महागठबंधन के बीच बढ़ते तनाव का पहला सार्वजनिक संकेत है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ऐसे बयान और कटाक्ष चुनावी रंगमंच को और दिलचस्प बना रहे हैं.