Advertisement

Politics : पढ़ाई, राजनीति और शराब डिलीवरी… MSU नेता शराब डिलीवरी में पकड़े गए!

सुपौल: मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) से जुड़े नेता अभिषेक मिश्रा उर्फ संतोष कुमार को शराब डिलीवरी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना नदी थाना क्षेत्र के रसुआर गांव की है, जहां उन्हें रसुआर दुर्गा मंदिर मेला परिसर से 375 एमएल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया.

Bihar : पॉलिटिशियन या सेलिब्रिटी? डिप्टी मेयर की भीड़ में घुसाई गई कार, 5 घायल!

नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभिषेक मिश्रा को शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही MSU के प्रदेश नेतृत्व ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि अब उनका संगठन से कोई नाता नहीं है. संगठन ने स्पष्ट किया कि अभिषेक मिश्रा अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं.

Patna : लड़की को 65 फीट से फेंका, IGIMS में मौत, CCTV में कैद भयावह वारदात, लड़की की पहचान में जुटी पुलिस!

अभिषेक मिश्रा इससे पहले सक्रिय छात्र राजनीति में शामिल थे और उन्हें संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष बताया जा रहा था. 18 सितंबर को उन्होंने अनुमंडल कार्यालय निर्मली के पास MSU के बैनर तले आयोजित आमरण अनशन कार्यक्रम में भी संबोधन दिया था.

Nalanda : त्योहार की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं – विसर्जन के दौरान डूबे 3 युवक!

सुपौल और कोसी इलाके में नेपाल सीमा से अवैध शराब की तस्करी और आपूर्ति लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Vaishali : मंत्री जी पूजा करने आए थे… लेकिन जनता ने ‘आरती’ की जगह खरी-खोटी सुना दी!

अभिषेक मिश्रा की गिरफ्तारी से छात्र संगठन में हलचल मची है, वहीं स्थानीय लोगों ने शराब तस्करी और वितरण के खिलाफ चेतावनी भी दी है. पुलिस ने इस मामले में अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है.

Flood : रोहतास में तबाही का मंजर! कैमूर पहाड़ से उतरता पानी गांवों को रहा है निगल!

यह मामला स्पष्ट करता है कि छात्र राजनीति में जुड़ाव के बावजूद व्यक्तिगत गतिविधियों के लिए पूरी जिम्मेदारी व्यक्ति स्वयं उठाता है. MSU के बयान से यह भी संकेत मिलता है कि संगठन अपनी सार्वजनिक छवि और वैधता को बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के पक्ष में है.