पूर्णिया : लोकसभा क्षेत्र के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर पंचायत थाना क्षेत्र के मधुबन गांव और चकमका गांव (वार्ड संख्या-09) में हाल ही में हुई भीषण आगजनी की घटनाओं से प्रभावित परिवारों से सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार 15-15 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की।
पीड़ित परिवारों से मिलकर जताई संवेदना
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आगजनी की यह घटना अत्यंत दुखद है। “दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। फिलहाल तत्काल मदद दी जा रही है और प्रशासन से भी पीड़ितों को अविलंबित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं”। सांसद ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
चकमका गांव में घरों के साथ घरेलू सामान जलकर राख
वहीं जानकीनगर नगर पंचायत के चकमका गांव (वार्ड संख्या-09) में हुई एक अन्य आगजनी की घटना में शिवनाथ ठाकुर, विश्वनाथ ठाकुर, रंजीत कुमार, डोमनी देवी और रघुनाथ ठाकुर के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस हादसे में घरों के साथ-साथ मोटरसाइकिल, साइकिल, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी घरेलू सामान भी नष्ट हो गया।
सर्दी के मौसम में सावधानी बरतने की अपील
सांसद पप्पू यादव ने स्थानीय ग्रामीण और पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों से सर्दी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि “एक छोटी सी लापरवाही से जीवन भर की कमाई पल भर में स्वभाव हो जाती है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन के सहयोग से राहत और पुनर्वास के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। संसद की इसी मानवीय पहल से आज पीड़ित परिवारों को न केवल आर्थिक सहारा मिला, बल्कि यह विश्वास भी जगह की संकट के समय उनका जन्म प्रतिनिधि उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
यह भी पढ़ें – नालंदा साहित्य महोत्सव 2025 ने रचा इतिहास, राज्यपाल, शशि थरूर और सोहन मानसिंह ने किया उद्घाटन


























