मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद इलाके में देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक ही परिवार के 10 लोग अचानक लगी आग की चपेट में आ गए. आग इतनी भयावह थी कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी 5 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में आग कैसे लगी, यह साफ नहीं हो सका है, लेकिन आग कुछ ही मिनटों में पूरी तरह फैल गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव का प्रयास किया, मगर लपटों की तीव्रता के कारण किसी को अंदर जाने का मौका नहीं मिला.
Bihar Election : श्वेता गुप्ता की रिकॉर्ड जीत, शिवहर को पहली महिला MLA मिली!
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच चल रही है.
मोतीपुर की इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. स्थानीय लोग शोक में हैं और घायल परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचेगी.

























