Advertisement

Motihari : देश की शान बनी टारगेट – मोतिहारी में वंदे भारत पर पत्थरबाजी!

मोतिहारी: एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. शनिवार को मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के पास असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को निशाना बनाया. पत्थरबाजी में गार्ड बोगी का शीशा टूट गया. राहत की बात यह रही कि किसी यात्री या गार्ड को चोट नहीं आई.

Bihar : 500 एकड़ चाय बागान से करोड़ों की बेनामी तक… दफ्तरी ग्रुप का काला सच!

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी की ओर आ रही थी. इसी दौरान मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के किलोमीटर संख्या 164/22-24 के पास किसी अज्ञात शख्स ने ट्रेन पर पत्थर मार दिया. इस वारदात में गार्ड बोगी (सी-7, एनआर-241553) के दाहिनी ओर गेट पर लगा कांच टूट गया.

Politics : कट्टे पर नहीं, अब मरीन ड्राइव पर डिस्को… देखिए तेजस्वी का डांस अंदाज़!

यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया हो. इससे पहले भी कई राज्यों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं, बावजूद इसके असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन को टारगेट करना चिंता का विषय है.

Nalanda : नीतीश के जिले में तनुजा रोई, अफसरशाही हंसकर बोली – सिस्टम ऐसा ही है!

घटना के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम सक्रिय हुई. रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 864/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Bhagalpur : प्यार की हद… मौत तक पहुँचा दिया!

स्थानीय यात्रियों ने भी ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि वंदे भारत जैसी हाई-टेक और तेज गति वाली ट्रेन देश की शान है. इस तरह की घटनाएं न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुँचाती हैं.

Politics : आंसुओं पर राजनीति… सांसद बोले – ड्रामा छोड़िए, गाली देने वाला आपका ही कार्यकर्ता है!

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि यदि वे कहीं भी ऐसी गतिविधि देखें, तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या सुरक्षा बल को इसकी सूचना दें.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.