Advertisement

Politics : मोतिहारी में बैनर विवाद! राहुल गांधी के पोस्टर हटवाने पर एफआईआर दर्ज!

मोतिहारी में 28 अगस्त को होने वाली राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से पहले शहर में बैनर और पोस्टर विवाद ने राजनीति में गरमाहट पैदा कर दी है. राहुल गांधी के साथ राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता मोतिहारी में मौजूद रहेंगे.

Lakhisarai : 14 ताइक्वांडो खिलाड़ी, एक लक्ष्य – बिहार का मान राष्ट्रीय मंच पर बढ़ाना!

हालांकि, महागठबंधन के घटक दलों के बीच प्रचार सामग्री को लेकर रार शुरू हो गई. शहर भर में पार्टी के बैनर और पोस्टर लगाए गए, लेकिन विरोधी दलों के नेताओं ने एक दूसरे के पोस्टर हटाकर अपने बैनर लगवाए.

Sheikhpura : पति ही निकला पत्नी का किडनैपर! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल अपहरण का खुलासा!

इस विवाद को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय के सहायक और प्रकाश आउटडोर मीडिया के डायरेक्टर अनुराग तिवारी ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर में मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता, उनके पति देवा गुप्ता और उनके सहयोगी सुगंध गुप्ता को आरोपी बनाया गया है.

Politics : मुजफ्फरपुर में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी का ऐतिहासिक स्वागत!

अनुराग तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी के प्रचार के लिए उनकी कंपनी ने नगर निगम के कई होर्डिंग्स बुक किए थे, जिनपर पोस्टर लगाए गए थे. लेकिन मेयर और उनके समर्थकों ने जबरन पोस्टर हटा दिया और अपने बैनर लगवा दिए. इसके अलावा, तिवारी ने दावा किया कि उन्हें और उनके कर्मचारियों को फोन पर धमकी दी गई, जिसमें जान से मारने तक की बात कही गई. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Nalanda: गांव में मातम और नेताओं पर बरसा गुस्सा… ईंट-पत्थर से घिर गए मंत्री-विधायक!

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि इस तरह के उत्पीड़न से लोकतांत्रिक प्रक्रिया और प्रचार स्वतंत्रता पर असर पड़ता है. वहीं, मेयर प्रीति गुप्ता का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Politics : दूध से मक्खी की तरह… अल्पसंख्यकों को बाहर फेंका: अलका लांबा!

मोतिहारी में इस विवाद ने महागठबंधन के नेताओं के बीच तनाव बढ़ा दिया है और प्रशासनिक हस्तक्षेप की संभावना बढ़ा दी है. 28 अगस्त को राहुल गांधी की यात्रा से पहले यह मामला निगरानी में रखा गया है.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.