Advertisement

Motihari : में तेंदुए का आतंक… 2 दिन में 4 लोग जख्मी!

मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में पिछले दो हफ्तों से ग्रामीण तेंदुए के खौफ में जी रहे हैं. महज दो दिनों में तेंदुए के हमले में महिला समेत चार लोग घायल हो चुके हैं. बावजूद इसके, वन विभाग इस जानवर को ‘तेंदुआ’ मानने को तैयार नहीं है.

Motihari : नेटवर्क पकड़ने नहीं… ससुराल से बचने के लिए बहूजी चढ़ीं टॉवर पर!

नवीनतम मामला मुरला पंचायत के भेड़िहरवा गांव का है. यहां ग्रामीण गीता देवी और नागेंद्र साह पर तेंदुए ने हमला कर दिया. गीता देवी के सीने पर गंभीर चोटें आईं, जबकि नागेंद्र साह अपने गौशाला में सो रहे थे तभी उन पर हमला हुआ और उनके सीने व हाथ में गहरे जख्म हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Jamui : करमा पूजा में छापेमारी… भीड़ ने पुलिस को पीटा, हथियार छीनने की कोशिश!

इसी तरह बेलासपुर गांव में भी शेख जब्बार और एजाज अहमद तेंदुए के हमले का शिकार हो गए. दोनों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायलों का कहना है कि कई बार सूचना देने के बावजूद वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Politics : रेलवे ठेका दिलाने के नाम पर 54 लाख की वसूली… अब फंसे भाजपा विधायक!

स्थानीय लोगों का कहना है कि जानवर को धरमीनिया रेलवे हॉल्ट और मुरला गांव के आसपास बार-बार देखा जा रहा है. वहीं, वन विभाग का दावा है कि पगमार्क मात्र 3.5 इंच का मिला है, जो ‘वाइल्ड कैट’ का है, तेंदुए का नहीं. इस दावे को लेकर ग्रामीण और वन विभाग आमने-सामने हैं.

Patna : मासूम बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा, जानिए पूरा मामला!

गौरतलब है कि 15 अगस्त को भी मुरला गांव में ग्रामीणों ने बाघ जैसी आकृति वाला जानवर देखने की सूचना दी थी. तब भी वन विभाग ने पगमार्क के आधार पर इसे ‘वाइल्ड कैट’ करार दिया था. आशंका जताई जा रही है कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हाल की भारी बारिश के बाद यह जानवर बहकर यहां पहुंचा होगा.

Jamui : महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल, दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग!

लगातार हो रहे हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.