पूर्वी चंपारण जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार, विदेशी शराब और नगद राशि बरामद की. मकान मालिक उपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया गया.
Bihar : गोपालगंज में वोट विवाद के चलते चाकूबाजी, 3 घायल!
पुलिस ने उपेंद्र सिंह के घर से 142 जिंदा कारतूस, 73 गोली के खोखे, एक देशी कारबाइन, तीन देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, एक सिंगल बैरल बंदूक, एक एअरगन, 11 लीटर शराब, 2,56,230 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया. उपेंद्र सिंह पिछले 20 वर्षों से कश्मीर में पेंटिंग का काम कर रहे थे और हथियारों की तस्करी से बड़ा मालामाल संपत्ति अर्जित की थी.
Bihar : छठ की खुशियां मातम में बदली, बिहार के पांच जिलों में आठ लोगों की दर्दनाक मौत!
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हथियारों की खरीद-बिक्री की जानकारी मिलने के बाद यह छापेमारी की गई. पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार और नगद राशि चुनावी माहौल को देखते हुए गंभीर मामला है. पुलिस अब बरामद संपत्ति का आकलन कर उसे जब्त करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
Bihar : थाना प्रभारी के जुल्म से टूटा डिप्टी कमांडेंट का दिल, बहन की बेइज़्जती के बाद की आत्महत्या!
उपेंद्र सिंह की संपत्ति का आकलन कर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध गतिविधियों में उपयोग होने वाली सभी वस्तुओं को सुरक्षित किया जा सके. पुलिस का कहना है कि आगामी दिनों में जांच पूरी कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Bihar : शेखपुरा का गर्व अभिराज नायक राष्ट्रीय ताइक्वांडो में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे!
इस मामले से इलाके में हड़कंप मच गया है और चुनाव से पहले सुरक्षा कड़ी करने की तैयारी शुरू हो गई है. पुलिस लगातार गुप्त सूचना और निगरानी के जरिए ऐसे मामलों पर नजर रख रही है ताकि मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.



























