Advertisement

Motihari : भाभी के इश्क़ में… भाई ने भाई को गोली मार दी!

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के शिकारगंज थाना क्षेत्र का कोहबरवा गांव गुरुवार की रात उस वक्त दहल उठा, जब एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना किसी सामान्य विवाद की वजह से नहीं बल्कि एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग के चलते हुई.

Kaimur : ये लिफ्ट है या सरकारी वादों का प्रतीक? ऊपर जाने का रास्ता है… पर चालू कभी नहीं होता!

मृतक की पहचान आमोद साह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आमोद का अपने ही बड़े भाई की पत्नी मुस्कान से प्रेम संबंध हो गया था. दोनों ने घर-परिवार और रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए दिल्ली जाकर शादी कर ली थी. कोर्ट से आदेश लेकर वे पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे. लेकिन इस रिश्ते ने बड़े भाई मनोज साह के दिल में गहरी चोट पहुंचाई.

Sheohar : एनडीए सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़े ऐसे… जैसे वोट नहीं, WWE का बेल्ट जीतने निकले हों!

मनोज अपनी पत्नी और छोटे भाई के इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं कर पाया. नाराजगी धीरे-धीरे नफरत में बदल गई. और बीती रात जब आमोद अपनी पत्नी मुस्कान (यानी पूर्व भाभी) के साथ घर में सो रहा था, तभी मनोज ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. आमोद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.

Jamui : मां को गाली दोगे तो चुप नहीं बैठेगा बिहार, राहुल-तेजस्वी का पुतला जला!

गांव में चर्चा है कि पांच भाइयों में से एक मनोज की शादी 12 साल पहले मुस्कान से हुई थी और उनके चार बच्चे भी हैं. लेकिन समय के साथ मुस्कान और आमोद के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने रिश्तों की सारी सीमाएं पार कर दीं. इसी ने भाईचारे को दुश्मनी में बदल दिया.

Sheikhpura : बिहार में आतंक का साया? शेखपुरा में अलर्ट जारी!

मृतक की पत्नी मुस्कान ने आरोप लगाया है कि मनोज पहले भी आमोद को जान से मारने की धमकी दे चुका था. अब उसने धमकी को अंजाम दे डाला.

Bhagalpur : पिता ने बनियान में मचाई थी सुर्खियां, अब बेटे ने पुलिस को दी आंख निकालने की धमकी!

पुलिस ने एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. यह घटना रिश्तों और प्रेम प्रसंग की जटिलताओं पर बड़ा सवाल खड़ा करती है.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.