Advertisement

Bihar Election : मोतिहारी में बारबालाओं के मंच पर रुपयों की बारिश, आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां!

स्वच्छता अभियान के तहत जिले के कचरा भवन में आयोजित बारबालाओं के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में कुछ युवकों द्वारा दीवाली की रात्रि में कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गानों पर रुपयों की बारिश करते हुए देखा जा रहा है.

Bihar : बेगूसराय में ट्रैक पार करते वक्त आई एक्सप्रेस ट्रेन, मां-बेटी समेत चार की दर्दनाक मौत!

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवकों ने गानों की फरमाइश की और बारबालाओं को रुपए लुटाते हुए दिखाया गया. वहीं, वीडियो में कुछ युवक सिगरेट पीते और मस्ती करते भी नजर आए. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और कहा जा रहा है कि यह आदर्श आचार संहिता की खुली अवहेलना है.

Bihar Election : चिराग पासवान ने महुआ में की जनसभा, कहा- कुछ लोग करना चाहते थे मेरी राजनीतिक हत्या!

सूत्रों के अनुसार, वीडियो में दिख रहे युवक कुछ जनप्रतिनिधियों के रईसजादे बताए जा रहे हैं. वायरल वीडियो सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी मनसिंघा पंचायत का बताया जा रहा है. बहरहाल सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा और आलोचना जोर पकड़ रही है.

Bihar Election : गोपालगंज में बोले CM नीतीश कुमार — ‘अब उन लोगों के चक्कर में नहीं रहना है’, लालू-राबड़ी शासन को बताया बिहार के पिछड़ने की वजह!

स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम और आयोजनों में यदि नियमों और आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं किया गया, तो यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है.

Bihar Election : रोहतास में ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद, काव नदी पर लकड़ी के पुल को लेकर ग्रामीणों का विरोध!

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच की संभावना जताई जा रही है. वीडियो पर प्रतिक्रियाएँ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा तीखी रही हैं और कई लोगों ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Bihar Election : दरभंगा में 50 राजद नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया: टिकट बंटवारे में पक्षपात का आरोप!

इस घटना ने मोतिहारी और आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उनके परिजनों के खिलाफ गंभीर चर्चा छेड़ दी है.