Advertisement

Bihar Election : मोकामा की सियासी जंग तेज! सूरजभान सिंह ने खोले बड़े वादे — मेडिकल और डेंटल कॉलेज बनाने का ऐलान!

बिहार की सबसे गर्म चुनावी सीटों में शुमार मोकामा में सियासी जंग तेज होती जा रही है. आज राजद उम्मीदवार वीणा देवी के पति और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के लिए बड़े वादे किए. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी वीणा देवी और पुत्र जोशु बाबा भी मौजूद थे.

Bihar Election : मोबाइल की लाइट से रोशन हुआ समस्तीपुर, PM मोदी बोले — इतनी रोशनी में लालटेन की जरूरत नहीं!

सूरजभान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो मोकामा में हाथीदह के मैक्डोबेल कंपनी की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. साथ ही मोकामा वाईपास के पास डेंटल कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया गया.

Bihar Election : मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित करना बताया सिर्फ ‘आई वॉश’!

उन्होंने जनता से वादा किया कि टाल क्षेत्र में जली-जमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. इसके अलावा मोकामा की जनता की सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुए सूरजभान सिंह ने कहा कि उनका फोकस विकास और जनता की भलाई पर रहेगा.

Bihar Election : जीविका दीदियों को लेकर सियासत गरमाई: नीतीश बनाम तेजस्वी आमने-सामने!

सूरजभान सिंह ने यह भी बताया कि उनका यह चुनावी अभियान सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि जनता की सुविधाओं और विकास के लिए केंद्रित है. उनका कहना था कि मोकामा की जनता लंबे समय से मेडिकल और डेंटल कॉलेज की सुविधाओं की मांग कर रही है, जिसे अब पूरा किया जाएगा.

Bihar Election : तेजस्वी यादव का दावा: बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी!

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मोकामा सीट पर इस बार राजद और अन्य दलों के बीच कड़ी टक्कर होगी. बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की सक्रियता और बड़े वादों ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है.

विकास कुमार, मोकामा.