Advertisement

Bihar Election : मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन — SP, SDM हटाए गए! तेजस्वी बोले ‘EC मर चुका है!

मोकामा हत्याकांड में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. बाढ़ के एसडीएम चंदन कुमार, ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और बाढ़ के एसडीपीओ राकेश कुमार को पद से हटा दिया गया है. वहीं, एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह को निलंबित कर उनकी जगह एटीएस के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई घटना के 48 घंटे बाद की है.

Bihar Election : भाई तेजस्वी को सीएम बनाने निकलीं बहन रोहिणी — राघोपुर में रोड शो के दौरान कहा, ‘बनाएं बिहार का युवा मुख्यमंत्री!

इसके अलावा घोसवरी और भदौर थाना अध्यक्षों को भी सस्पेंड किया गया है. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मामले में अब तक 35 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि दोनों थाना अध्यक्षों ने समय पर उचित कार्रवाई नहीं की थी, जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया.

Bihar Election : 5 साल बाद वोट मांगने आईं श्रेयसी सिंह — ग्रामीणों ने रोड और गद्दे का हिसाब मांगा, वीडियो हुआ वायरल!

वहीं, मोकामा हत्याकांड को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि आयोग मर चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए प्रत्याशियों द्वारा दिनदहाड़े हत्याएं की जा रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा बिहार को लूटने वाले अधिकारियों के जरिए गरीबों के पैसों से रिश्वत बांट रही है.

Bihar : बड़हिया की बेटियों ने फिर किया कमाल — लगातार चौथी बार विज्ञान ड्रामा में बिहार की नंबर 1 टीम!

दूसरी ओर, राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने भी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने खुद हस्तक्षेप किया, तब जाकर जांच शुरू हुई. वीणा देवी ने दावा किया कि शुक्रवार को उनकी गाड़ी पर भी हमला हुआ था, जिसमें काले कपड़ों में कुछ लोग शामिल थे.

Bihar Election : ओवैसी से मुलाक़ात के बाद बढ़ी सियासी गर्मी — क्या इज़हार अस्फ़ी लौटेंगे AIMIM में?

उधर, दुलारचंद यादव की हत्या मामले में उनके पोते नीरज कुमार ने बाहुबली नेता अनंत सिंह पर गोली चलाने और गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी फेफड़े फटने और पसलियां टूटने की पुष्टि हुई है. इन गंभीर चोटों के कारण ही उनकी मौत हुई.

Bihar Election : बारिश ने रोका सफर, पर नहीं रुकी राजनीति, अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संबोधन!

घटना के दो दिन बाद अनंत सिंह एक बार फिर जनसंपर्क अभियान में निकल पड़े हैं. मोकामा में माहौल अभी भी तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. प्रशासन वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रहा है.